अगर आप हाई नेक ब्लाउज में भी कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं, तो आपको कैटरीना के इस ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए
राउंड हाई नेक वाला ये शिमर ब्लाउज कमाल का है, इसमें ब्लैक और ब्राउन शिमर वर्क है
ये ब्लाउज डिजाइन हाईनेक में काफी नया है, अगर आप भी अपने स्टाइल से सभी को हैरान करना चाहती हैं, तो आपको जान्हवी कपूर के इस इंब्रायड्री वाला सीथ्रू ब्लाउज स्टाइल करना चाहिए
फुल स्लीव वाला ये नेट ब्लाउज आप लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं
अगर आप सिंपल ब्लाउज पहनना पसंद करते हैं, तो आप दीपिका के इस हाईनेक ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं
अगर आप हाईनेक के साथ कॉर्लर पहनना पसंद करते हैं, तो आपके लिए ये वाला ब्लाउज डिजाइन बेस्ट है, आप इसे पहनकर बहुत ही प्यारी लगेंगी
फॉर्मल लुक के लिए भी ये ब्लाउज डिजाइन काफी शानदार है, इसके साथ एक्ट्रेस ने नेट की साड़ी स्टाइल की है
जान्हवी का ये ब्लाउज बहुत ही खूबसूरत है। ब्लाउज पर पर्ल वर्क हो रखा है, हैवी स्टोनवर्क के साथ ये ब्लाउज बहुत ही रॉयल लुक दे रहा है
साथ में एक्ट्रेस ने इसे नेट की पीच साड़ी के साथ स्टाइल किया है, अगर आप किसी पार्टी में जाने वाली हैं, तो आपके लिए ये लुक परफेक्ट है
टर्टल नेक ब्लाउज भी हाईनेक ब्लाउज ही है, इसे आप किसी भी खास ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं
Janhvi Kapoor Looks: न्यू ईयर पार्टी के लिए जाह्नवी कपूर के इन लुक्स से लें स्टाइलिंग टिप्स