Hiba Nawab Blouse Designs: हिबा नवाब के ब्लाउज हैं इतने हटके कि देखते रह जाएंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hiba Nawab Blouse Designs: हिबा नवाब के ब्लाउज हैं इतने हटके कि देखते रह जाएंगी

472110354184767993040603443876719774938852177n

कौड़ी वाली लेस को यदि किसी भी ब्लाउज में लगा दो तो उसका लुक ही निखर जाता है

472594784184767993160603447104855928088766610n

हिबा का यह ब्लाउज वैसा ही है, इसक नीचे और स्लीव्स पर कौड़ी वाली लेस लगी हुई है

472651588184767993520603442943372038833664400n

साथ ही यह ब्लाउज जरी वर्क वाली है तो बेहद खूबसूरत दिख रही है

47260669418476799325060344965896749860015015n

इस तरह के ब्लाउज को आप प्लेन साड़ी के साथ पहनेंगी तो लुक शानदार आएगा, वैसे आप इसे हिबा की तरह लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं

47295176213387904741527548001099874684753303n

एक मिरर वर्क ब्लाउज सबके पास होना चाहिए, जिसे आप किसी भी कलर की प्लेन साड़ी के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं

47260935586012185800074677484960037300401714n

यह ब्लाउज वैसा ही है, जिसका बेसिक कलर यलो है और हिबा ने इसे रेड प्लेन साड़ी के साथ पहना है

47285334911976724284136367090694593966487919n

इसके साथ ग्रीन कलर का चोकर सुंदर दिख रहा है, आप इस तरह के ब्लाउज को लहंगे और स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैंHiba Nawab Blouse Designs

470067517184689732220603447118278960837027784n

हॉल्टर ब्लाउज भले ही सब न पहन पाए लेकिन यह ग्लैम लुक जरूर देता है, आप इसे साड़ी, लहंगे और स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं

469986831184689731950603443170884184200131823n

यह बहुत खूबसूरत और स्मार्ट लुक देता है, यहां हिबा ने इस हॉल्टर ब्लाउज को मैचिंग कलर के स्कर्ट के साथ पहना है

46997593318468973177060344626554864058255530n

ब्लाउज पर लगी लेस और बीच में लगा गोल्डन पैच इस ब्लाउज को सुंदर लुक दे रहा है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी से लहंगा के साथ पहन सकती हैं और आपको दुपट्टा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी

468037867184654384180603443998945700961082676n

सीक्विन ब्लाउज ग्लैम लुक देता है, इस बात में कोई शक नहीं है, आप इसे साड़ी के साथ पहनिए या लहंगे के साथ, यह कमाल लुक देता है

468037676184654384210603443517057287045611980n

हिबा का यह सीक्विन ब्लाउज स्लीवलेस स्टाइल में है, जिसे हिबा ने लहंगा के साथ पहना है, आप चाहें तो इसे साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं, यह बहुत सुंदर दिखता है

473538522184764356680603445219896705482855565n

प्रिंटेड ब्लाउज साड़ी के साथ सुंदर दिखते हैं और जब प्रिंटेड ब्लाउज हॉल्टर नेकलाइन जैसे स्टाइलिश पैटर्न में हो तो लुक और बढ़ जाता है

473779350184764356470603445613785887071698187n

इस पर गोल्डन थ्रेड एम्ब्रॉएडरी है, जिसकी वजह से यह बहुत सुंदर दिख रहा है

474763910184764358390603445087089360734287089n

हिबा ने इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड जूलरी पहनी है, जिसमें बड़े साइज का झुमका, मांग टीका, रिंग, कंगन शामिल है

3322804627487579967720951806894685043365198n 1

फुल स्लीव ब्लाउज अच्छा दिखता है और जब इसे शीयर फैब्रिक में बनवाया जाए तो इसका लुक और अच्छा आता है

33177336058029511497818545884020041799348800n

यह फुल स्लीव ब्लाउज वी नेकलाइन में है, जिसे हिबा ने लहंगे के साथ पहना है

3317864451105096518830836870120738696981730n

इस ब्लाउज के नीचे प्लेन सैटिन पट्टी लगी है, जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती बढ़ गई है

39426822513146902025052742067848607800434125nHina Khan Suit Looks: इफ्तार पार्टी में हिना खान जैसे अट्रैक्टिव सूट करें स्टाइल, लुक दिखेगा माशाल्लाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।