'गॉड फादर' के लिए सलमान खान ने कह दिया था Get Lost, खुद चिरंजीवी ने सुनाया किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘गॉड फादर’ के लिए सलमान खान ने कह दिया था Get Lost, खुद चिरंजीवी ने सुनाया किस्सा

साउथ मेगास्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जोड़ी अपकमिंग फिल्म गॉड फादर में नजर आने वाली

साउथ मेगास्टार
चिरंजीवी और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जोड़ी अपकमिंग फिल्म गॉड फादर में नजर
आने वाली हैं। गॉड फादर जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है वहीं फैंस
चिरंजीवी और सलमान की जोड़ी को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने के लिए काफी उत्सुक है।
सलमान खान पहली बार साउथ फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे। हाल ही में मेगास्टार
चिरंजीवी ने सलमान खान और फिल्म मेकर्स से जुड़ा हैरान कर देने वाला किस्सा
सुनाया। इसी के साथ उन्होंने फिल्म में सलमान खान की फीस को लेकर भी बड़ा खुलासा
किया।

GodFather: Chiranjeevi and Salman Khan starrer theatrical and OTT rights  sold for whopping price | PINKVILLA

दरअसल, हाल ही में
एक इंटरव्यू के दौरान चिरंजीवी से जब फिल्म में सलमान खान की एंट्री को लेकर सवाल
पूछा गया तो उन्होंने बताया कि
निर्देशक मोहन
राजा ने जब सलमान खान का नाम सुझाया था तब हमने उनसे कहा था कि “वह हमारा
बहुत अच्छा दोस्त है और हम सभी का बहुत सम्मान करता है। उसी तरह हम भी उसका बहुत
सम्मान करते हैं।”

Godfather struggling to create buzz - Cine Chit Chat

उन्होंने आगे कहा, डायरेक्टर के सुझाव के बाद हमने सलमान को एक मैसेज भेजा था
जिसके जवाब में सलमान ने पूछा,
हां, चिरू गरु, आप क्या चाहते हो?” मैंने उनसे कहा कि भले ही ये एक छोटा रोल है, लेकिन बहुत सम्मानजनक है। आप चाहें तो हां करने
से पहले तेलुगू फिल्म लूसिफर देख सकते हैं।
सलमान ने जवाब
में कहा
, ‘नहीं, नहीं चिरु गरु, उसकी कोई जरूरत नहीं है, मैं ये फिल्म करूंगा। अपनी टीम से किसी को भेज दें ताकि
डेट्स के बारे में बात हो जाएं।

Salman Khan completes shooting for Chiranjeevi's Godfather, see pictures |  Entertainment News,The Indian Express

मेगा स्टार ने बताया
कि
गॉडफादर के प्रोड्यूसर और
उनके बेटे राम चरण सलमान से मिलने गए थे। तब सलमान ने उनसे कहा कि
चरण, तुम मेरे भाई हो।
निश्चित रूप से
, मैं इस फिल्म का हिस्सा
बनना चाहता हूं। इसके लिए मुझे न तो स्क्रिप्ट पढ़ने की जरूरत है न ही लूसिफर देखने
की। किसी को मेरे पास भेज देना जो 
कैरेक्टर के बारे में मुझे बता दे ताकि मैं उस हिसाब से खुदको तैयार कर सकूं।

Salman-Ram Charan Multi-Starrer Confirmed! - Old Discussions -  Andhrafriends.com

सबसे खास बात ये है कि गॉड फादर में अपने रोल के लिए सलमान खान ने फीस लेने से
भी इंकार कर दिया था। सलमान की फीस को लेकर चिरंजीवी ने बताया कि “जब मेरे
निर्माता उनके पास गए और उन्हें कुछ राशि की पेशकश की
, तो सलमान भड़क गए। उन्होंने कहा कि आप राम और चिरंजीवी गरु के लिए मेरे प्यार को पैसे से
नहीं खरीद सकते। चले जाओ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।