Ranveer Singh के नाम की मेहंदी लगाई दीपिका पादुकोण ने, इटली से आई तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranveer Singh के नाम की मेहंदी लगाई दीपिका पादुकोण ने, इटली से आई तस्वीरें

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Ranveer Singh और दीपिका पादुकोण आज शादी के बंधने में बंध जाएंगे। बता दें

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Ranveer Singh और दीपिका पादुकोण आज शादी के बंधने में बंध जाएंगे। बता दें कि इस ग्रैंड वेडिंग के लिए इस जोड़ी के फैंस दुनिया भर में बहुत एक्साइटेड हैं।

1542109716 deepveer 1

दीपिका और रणवीर की शादी से जुड़ी कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। हम आप सबके लिए वेन्यू की तस्वीर लेकर आए हैं जहां पर दीपिका की मेहंदी की रस्म हुई है। इटली के लेक कोमो के किनारे बने इस बेहद आलीशान वेन्यू पर दीपिका के हाथों पर रणवीर सिंह के नाम की मेहंदी लगी है।

deepika 3688616 835x547 m

बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह की शादी के वेन्यू का वीडियो सामने आया है जहां पर ये दोनों सुपरस्टार्स शादी के बंधन में बंधेंगे। सबकी ही नजरें इस मोस्ट अवेटिड ग्रैड वेडिंग पर हैं। लेकिन रणवीर और दीपिका अपने इस 6 साल पुराने रिश्ते को शादी का नाम बहुत ही बेहद प्रेइवेट इवेंट में देना चाहते हैं।

इटली से आई Ranveer Singh-दीपिका के शादी की तस्वीरें

https://www.instagram.com/p/BqIYcglAuUe/?utm_source=ig_embed

बता दें कि इसके साथ ही वेन्यू के अलावा उस रिसॉर्ट की भी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिसमें Ranveer Singh और दीपिका शादी से पहले अपने परिवारों के साथ ठहरे हैं। दोनों कलाकार अपनी शादी के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ इटली में हैं। रणवीर और दीपिका की शादी विला देल बलबियानेयो में होनी है, लेकिन दीपिका और रणवीर परिवार और दोस्तों के साथ लेक कोमो केपास बने कास्टा दीवा रिसॉर्ट और स्पा में ठहरे हुए हैं।

https://www.instagram.com/p/BqIERvwA3F3/?utm_source=ig_embed

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह रिसॉर्ट भी दीपिका और रणवीर की शादी के विला की तरह बहुत खूबसूरत है। वैसे दीपिका और रणवीर अपनी शादी और रिसेप्शन की सुरक्षा को लेकर बहुत ही सीरियस हैं। ऐसे में वह खुद की और अपने गेस्ट्स की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BqIZEmVlENH/?utm_source=ig_embed

खबरों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि दोनों ने अपनी शादी के रिसेप्शन कार्ड का ई-इनवाइट भी भेजा दिया है। बता दें कि इस रिसेप्शन में आने वाले सारे ही गेस्ट्स को एंट्री से पहले यह ई-इनवाइट दिखाना होगा। इस कार्ड की खास बात है इस पर मौतूद QR CODE जिसे स्कैन करने के बाद ही गेस्ट्स को वेन्यू में एंट्री मिलेगी।

https://www.instagram.com/p/BqIEGmOAzV3/?utm_source=ig_embed

सोशल मीडिया पर की थी अपनी शादी की अनाउंसमेंट

https://www.instagram.com/p/BpMRx9CBO1S/

शादी की अनाउंसमेंट इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए खुद की थी। इस वेडिंग को अटेंड करने के लिए सिर्फ 40 खास मेहमान पहुंचे हैं। इन सभी मेहमानों को Ranveer Singh-दीपिका ने खुद रिसीव किया। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने पहुंचे इन खास मेहमानों में से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता।

https://www.instagram.com/p/BqH-4Cgg7Im/?utm_source=ig_embed

इसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हैं। शादी के बाद 28 नवंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। लेक कोमो के विला दे बलबियानेलो में सिक्योरिटी के भी खासा इंतजाम किए गए हैं। दोनों की शादी में कोई बाहर का शख्स शामिल न हो या उनके इस निजी फंक्शन में कोई दखलअंदाजी न हो इसके लिए तीन लेवल्स पर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।