पैपराजी की बात सुन Deepika Padukone ने आखिर क्यों कहा- 'मैं उन्हें बताऊंगी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पैपराजी की बात सुन Deepika Padukone ने आखिर क्यों कहा- ‘मैं उन्हें बताऊंगी’

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने न्यू सॉन्ग बेशरम रंग की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं। इस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने न्यू सॉन्ग बेशरम रंग की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं। इस फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है और साथ ही इंटरनेट पर बायकॉट पठान ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां से उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और वीडियो देखने के बाद यूजर्स एक्ट्रेस के नेचर की तारीफ कर रहे हैं।
1671259492 283075090 403484711638486 4338634092148271092 n
दरअसल, दीपिका पादुकोण फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फिनाले के लिए कतर गई हैं। बीती रात एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनके लविंग हसबैंड रणवीर सिंह अपनी लेडी लव दीपिका को एयरपोर्ट तक छोड़ने पहुंचे थे। मगर पैपराजी की वजह से वह कार से बाहर नहीं आए। वहीं दीपिका ने जैसे ही एयरपोर्ट पर एंट्री ली तो पैपराजी उनसे बात करने लगे। 
1671259517 296035847 959020052162152 8240072351280533957 n
वायरल हो रहे वीडियो में पैपराजी एक्ट्रेस दीपिका से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। बेज रंग की विंडब्रेकर जैकेट पहने दीपिका बहुत कूल लग रही थी। पहले तो पेप्स ने पठान के सॉन्ग बेशरम रंग के लिए उनकी तारीफ की। जिसे सुनकर एक्ट्रेस ने स्माइल कर दी। वहीं वीडियो में आगे एक पेप्स दीपिका से दिग्गज फुटबॉलर मेस्सी संग सेल्फी लेकर पोस्ट करने को कहा।

पेप्स ने आगे दीपिका से कहा कि वो मेस्सी के बहुत बड़े फैन हैं। जिसके बाद दीपिका ने चलते हुए उनकी बात का जवाब देते हुए कहा कि मैं उन्हें बताऊंगी। दीपिका की वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं कुछ फैंस दीपिका की स्टाइल की तारीफ करते दिख रहे हैं। तो वहीं एक्ट्रेस के सॉन्ग बेशरम रंग को लेकर फनी कॉमेंट कर रहे हैं।
1671259423 screenshot 1
1671259429 screenshot 2
1671259435 screenshot 3
1671259440 screenshot 4
1671259449 screenshot 5
1671259458 screenshot 6
1671259463 screenshot 7
1671259468 screenshot 8
1671259473 screenshot 9
बता दें लियोनेल मेस्सी के अर्जेंटीना और ह्यूगो लोरिस के फ्रांस के बीच 2022 फीफा विश्व कप का फाइनल 18 दिसंबर को कतर के लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में होगा। एक्ट्रेस फाइनल के दौरान फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण करेंगी, और यह फीफा के इतिहास में किसी भी इंडियन और इंटरनेशनल एक्ट्रेस के लिए एक बेहद सम्मान की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।