प्रेग्नेंट Disha Parmar को हुई मिडनाइट क्रेविंग्स, टीवी देखते हुए देर रात चिप्स खाते हुए फोटो की शेयर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेग्नेंट Disha Parmar को हुई मिडनाइट क्रेविंग्स, टीवी देखते हुए देर रात चिप्स खाते हुए फोटो की शेयर

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 2021 में शादी की थी और अब वो जल्द ही पैरेंट्स बनने

सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार इस वक्त खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। राहुल और दिशा जल्द दी पैरेंट्स बनने वाले हैं। 18 मई को कपल ने सोशल  मीडिया पर यूनिक अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। तब से दिशा लगातार अपने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में अपडेट कर रही हैं और पैरेंट क्लब में शामिल होने के एक्ट्रेस काफी उत्सुक हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी मिडनाइट प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स के बारे में जानकारी दी।
1692186552 its pool time fun for parents to be disha parma and rahul vaidya on 2nd wedding anniversary
दिशा परमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब दिशा परमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मिडनाइट प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स की एक झलक दिखाई है। दिशा ने जो फोटो शेयर की है उसमें आप एक ब्लू लेज़ का चिप्स पैकेट देख सकते हैं, जिसे वो टीवी देखते हुए खा रही है।
1692186567 े्
इस फोटो को शेयर करते हुए अदाकारा ने कैप्शन में लिखा, “बच्चा इससे नफरत करेगा या इसे प्यार करेगा।” इसके साथ ही उन्होंने दो लाफिंग इमोजी शेयर किए हैं। ये पहली बार नहीं है इससे पहले दिशा ने फैंस को इंस्टा स्टोरीज पर अपने योग सेशन की झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। दिशा अपने पहले बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
बता दें कि टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 16 जुलाई 2021 को शादी रचाई थी। अब शादी के 2 साल बाद कपल पैरेंट क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। कपल ने अपनी इस खुशी को फैन्स के साथ बांटने के लिए एकदम यूनीक तरीका अपनाया था, उन्होंने कुछ तस्वीरों के साथ सोनोग्राफी का वीडियो भी शेयर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।