इस हफ्ते बॉलीवुड की ये पांच तस्वीरें हुई जबरदस्त वायरल, कार्तिक से लेकर तैमूर ने जीता सबका दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस हफ्ते बॉलीवुड की ये पांच तस्वीरें हुई जबरदस्त वायरल, कार्तिक से लेकर तैमूर ने जीता सबका दिल

ऑनलाइन यूजर्स को ये तस्वीरें खूब पसंद आयी। नज़र डालते हैं इस हफ्ते वायरल हुई कुछ बेहतरीन तस्वीरों

बॉलीवुड में इस हफ्ते कई ऐसी तस्वीरें आयी जिन्होंने सोशल मीडिया अपर काफी सुर्खियां बटोरी। प्रियंका के एपिक फोटोशॉप से अपनी पति निक के ट्रोलर्स को जवाब देना हो या फिर कार्तिक आर्यन का लखनऊ की सड़कों पर स्ट्रीट फ़ूड का आनंद लेते हुए तस्वीरें, ऑनलाइन यूजर्स को ये तस्वीरें खूब पसंद आयी। नज़र डालते हैं इस हफ्ते वायरल हुई कुछ बेहतरीन तस्वीरों पर।
1567417052 1
कार्तिक आर्यन का लखनऊ में दिखा कुछ ऐसा अंदाज 

1567417045 2
फिल्म के सेट पर लंबे दिन की शूटिंग के बाद कार्तिक आर्यन अपनी को-स्टार अनन्या पांडे के साथ स्ट्रीट फ़ूड का आनंद लेने निकल पड़े और कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। 
तैमूर अली खान ने दिन को बनाया खास 

1567417061 3
लंदन से लौटने के बाद से, तैमूर अली खान मम्मी करीना के साथ फिल्म गुड न्यूज़ के सेट पर देखे गए । यह फोटो तब खींची गई थी जब बेबो एक ब्रांड एंडोर्समेंट की शूटिंग कर रही थीं।
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के लिए एक फोटोशॉप्ड क्लिक शेयर किया

1567417068 4
ऐसे समय में जब प्रशंसकों को निक जोनास की तस्वीरों से दिल टूट गया था, प्रियंका चोपड़ा ने फ़ोटोशॉप से एक तस्वीर बनायीं और इंटरनेट पर पोस्ट की , साथ में कैप्शन लिखा “मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं @nickjonas। बधाई हो @jonasbrothers! मुझे आप सभी पर बहुत गर्व है!”
विक्की कौशल ने नन्हे फैन को किया खुश 

1567417076 5
अपने रौबदार अंदाज से विक्की कौशल पहले से लाखो फैंस का दिल जीता है और हाला ही में अपने नन्हे फैन के साथ अभिनेता की मनमोहक हरकतों ने फैंस को खूब गुदगुदाया है। नेशनल अवार्ड विजेता स्टार ने बाद में अपनी बातचीत को शेयर करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसे शेयर किया। 
सेलिब्रिटी डोपेलगैंगर्स सोशल मीडिया पर छाए

1567417084 6
सोशल मीडिया यूजर्स को अक्षय कुमार के हमशक्ल के रूप में मीर माजिद नाम के एक कश्मीरी व्यक्ति में मिला और देखते ही देखते इस कश्मीरी व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो गयी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।