बिग बॉस के फैंस शो को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं क्योंकि उनका पसंदीदा टीवी रिएलिटी शो 29 सितंबर से शुरू होने वाला है। बीते सोमवार को शो का मुंबई के अंधेरी मेट्रो स्टेशन के डॉकयार्ड में ग्रैंड लॉन्च हुआ है। खास बात यह है कि शो के 13 वें सीजन के फ्लेवर को ध्यान में रखते हुए सलमान खान ने यहां पर मेट्रो से ही ग्रैंड एंट्री की जिसका नाम सिलेब्रिटी एक्सप्रेस है। इस बार बिग बॉस सीजन 13 में केवल सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स ही दिखाई देंगे।
बिग बॉस एक बार फिर से अपने 13 वें सीजन के साथ धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार है। जबकि सलमान खान हर सीजन की तरह इस बार भी शो को होस्ट करते दिखाई देंगे। सोमवार की रात को शो की लॉचिंग पार्टी का समापन प्रशंसकों के साथ किया गया है।
इस बार सेलिब्रिटी सीजन होने की वजह से अब तक अमीषा पटेल,सना खान,पूजा बनर्जी और अर्जुन बिजलानी जैसे कुछ चुनिंदा नाम का ही खुलासा किया गया है।
वैसे सलमान खान ने इस लॉचिंग के दौरान इस बात का भी खुलासा किया है कि बिग बॉस सीजन 13 ट्विस्टेड होने वाला है जिसकी आप उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं। रिपोट्र्स में बताया गया है इस बार बिग बॉस में सब कुछ नॉनस्टॉप रफ्तार से चलेगा।
प्रोमो में बताया गया है कि शो के कंटेस्टेंट्स को केवल 4 हफ्तों में फिनाले में जगह बनाने का मौका मिल पाएगा। लेकिन शो में नया मोड़ तब आएगा जब ये शो आगे 3 महीने तक जारी रहेगा।
खबरों के अनुसार सलमान खान को इस शो से हर हफ्ते 31 करोड़ रुपए की कमाई होगी। बिग बॉस सीजन 13 में पिछले सालों के मुकाबले काफी सारी चीजें नई है जिसमें सबसे पहला है बिग बॉस के घर का लोनावला से मुंबई के फिल्मसिटी पहुंचना।
इस बार 18,500 फीट एरिया में बिग बॉस का घर बनाकर तैयार किया गया है जिसे म्यूजियम के रूप में दिखाया गया है। इस बेहद अनोखे म्यूजियम रूपी घर में 14 प्रमियोगी,93 कैमरों के सामने करीब 100 से ज्यादा दिनों तक गेम खेलते हुए नजर आएंगे।
जानकारी के लिए बता दें की बिग बॉस 13 का ओपनिंग एपिसोड 29 सितंबर को रात 9 बजे आएगा। उसके बाद सोमवार से शुक्रवार तक रात 10:30 बजे शो टेलिकास्ट होगा।