Hera Pheri 3 में हुई विलेन की एंट्री, राजू, श्याम और बाबूराव की तिगड़ी को कड़ी टक्कर देगा ये सुपरस्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hera Pheri 3 में हुई विलेन की एंट्री, राजू, श्याम और बाबूराव की तिगड़ी को कड़ी टक्कर देगा ये सुपरस्टार

बॉलीवुड की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी का तीसरा पार्ट यानी कि हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर हेरा फेरी फ्रेंचाइजी पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फ्रेंचाइजी की हर फिल्म में इन तीनों तिगड़ी ने दर्शकों का दिल खूब जीता था। ऐसे में अब फैंस हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर नई-नई जानकारी सामने आ रही हैं। 
1677413342 phir hera pheri
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसमें भी दर्शकों को अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल कॉमेडी का जबरदस्त डोज देते नजर आएंगे। वहीं, अब फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है जो हर दर्शकों की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा देगी। 
1677413359 ै111
खबरों के मुताबिक, इस बार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के अलावा फिल्म में बॉलीवुड का एक और दिग्गज अभिनेता कॉमेडी का तड़का लगाने वाला है। दावा किया जा रहा है कि हेरा फेरी 3 में मुन्ना भाई यानि संजय दत्त की एंट्री हो गई है। फिल्म में संजय कैमियो नहीं बल्कि अहम रोल में दिखेंगे।
1677413373 sanjay dutt cancer 1200
बताया जा रहा है कि फिल्म में संजय दत्त का किरदार नेगेटिव होगा। कहा जा रहा है कि संजू बाबा नेत्रहीन की भूमिका में होंगे। उनके किरदार में एक ट्विस्ट है। संजय दत्त की एंट्री इस फिल्म को और दिलचस्प बनाएगी। इससे पहले भी संजय कई फिल्मों में विलेन बने नजर आ चुके हैं और हर बार संजय ने विलेन बनकर धमाल किया है।
1677413381 akshay kumar suniel shetty paresh rawal start shooting for hera pheri 3 insider confirms 01
बता दें कि पिछले साल संजय दत्त ने ‘केजीएफ 2’ में रॉकी भाई के खिलाफ अधीरा के दमदार किरदार में देखा गया। वहीं, रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ में भी उन्होंने कमाल किया। भले ही ‘शमशेरा’ का जादू न चल पाया हो, मगर संजय दत्त की हर किसी ने तारीफ की। अब एक बार फिर वो नेगेटिव रोल से दर्शकों का दिल जीतेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।