Hera Pheri 3: Paresh Rawal ने Interest के साथ लौटाए 11 लाख रुपए, सामने आई फिल्म छोड़ने की असली वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hera Pheri 3: Paresh Rawal ने Interest के साथ लौटाए 11 लाख रुपए, सामने आई फिल्म छोड़ने की असली वजह

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से अलग होकर लौटाई फीस

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से अलग होकर कानूनी विवाद को जन्म दिया और साइनिंग अमाउंट ब्याज समेत लौटाया। उन्होंने फिल्म के क्लॉज के कारण, जिसमें फीस की देरी शामिल थी, फिल्म छोड़ने का निर्णय लिया। अब मेकर्स एक नए ‘बाबू भैया’ की तलाश में हैं।

बॉलीवुड के चहेते कलाकार और ‘बाबू भैया’ के किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले परेश रावल अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं रहेंगे। उनके इस फैसले ने जहां एक तरफ फैंस को हैरान और निराश कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म के मेकर्स को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने फिल्म से अलग होकर न सिर्फ मेकर्स को झटका दिया, बल्कि कानूनी विवाद को भी जन्म दे दिया।

Paresh Rawal

वापस किया साइनिंग अमाउंट

सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल ने हाल ही में अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ को उस रकम की वापसी कर दी है, जो उन्होंने फिल्म साइन करते वक्त ली थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट ब्याज समेत वापस किया है। सूत्रों के मुताबिक, परेश रावल ने यह रकम 15% सालाना ब्याज के हिसाब से लौटाई है, जिससे यह तो साफ है कि एक्टर ने कॉन्ट्रैक्ट का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया।

Paresh Rawal

क्यों छोड़ी फिल्म

जानकारी के अनुसार, टर्म शीट के मुताबिक परेश रावल को कुल 15 करोड़ रुपये की फीस दी जानी थी, जिसमें से 11 लाख रुपये पहले दिए गए थे। बची हुई रकम यानी 14.89 करोड़ रुपये फिल्म के रिलीज होने के एक महीने बाद मिलनी थी। बताया जा रहा है कि परेश रावल को यह क्लॉज रास नहीं आया, क्योंकि इससे उन्हें दो साल तक अपनी पूरी फीस का इंतजार करना पड़ता।

Paresh Rawal

Box Office Collection: भूल चूक माफ, केसरी वीर या कंपकंपी किसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी

कब शुरू होनी थी फिल्म

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि हेरा फेरी 3 की शूटिंग 2026 में शुरू होने का प्लान था। ऐसे में फिल्म की रिलीज साल 2027 से पहले होना मुश्किल नजर आ रहा था। यही कारण हो सकता है कि परेश रावल ने फिल्म से दूरी बनाने का फैसला किया। उनके इस निर्णय से जहां मेकर्स को बड़ा झटका लगा, वहीं फैंस के बीच भी निराशा का माहौल देखने को मिला है, क्योंकि परेश रावल के बिना बाबू भैया के किरदार की कल्पना करना दर्शकों के लिए मुश्किल हो गया है।

Paresh Rawal

नए बाबू भैया की तलाश

सूत्रों के अनुसार, परेश रावल का यह फैसला फिल्म के निर्माण में देरी और भुगतान से जुड़ी शर्तों की वजह से लिया गया। हालांकि, उन्होंने मेकर्स को फीस लौटाकर अपनी ओर फिल्म को अलविदा कह दिया है। फिलहाल मेकर्स की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह तय है कि हेरा फेरी 3 के लिए अब एक नए ‘बाबू भैया’ की तलाश शुरू हो गई है। परेश रावल का इस पॉपुलर फ्रेंचाइजी से अलग होना निश्चित रूप से एक बड़ा बदलाव है, जो फिल्म के फ्यूचर पर असर डाल सकता है। अब देखना यह होगा कि निर्माता इस खाली जगह को कैसे भरते हैं और फैंस को क्या नया सरप्राइज मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।