Heeramandi फेम और संजय लीला भंसाली की भांजी Sharmin Segal बनी मां, बेटे को दिया जन्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Heeramandi फेम और संजय लीला भंसाली की भांजी Sharmin Segal बनी मां, बेटे को दिया जन्म

संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल बनीं मां, बेटे को जन्म दिया

संजय लीला भंसाली की भांजी और ‘हीरामंडी’ फेम एक्ट्रेस शर्मिन सहगल मां बन गई हैं। उन्होंने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है। शर्मिन ने नवंबर 2023 में अमन मेहता से शादी की थी। फैंस उनकी ओर से इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर साझा किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से चर्चा में आईं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल मां बन गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है। शर्मिन ने नवंबर 2023 में टोरेंट फार्मास्युटिकल्स के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अमन मेहता से शादी की थी। दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे।

Sharmin Segal

अहमदाबाद में हुई शिफ्ट

शादी के बाद शर्मिन अपने पति अमन के साथ अहमदाबाद शिफ्ट हो गई थीं, हालांकि हाल के दिनों में वह मुंबई में ही रह रही थीं। इस बीच उनकी मां बनने की खबर सामने आई है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, शर्मिन ने बेटे को जन्म दिया है और कपल पहली बार पेरेंट्स बना है। हालांकि अब तक शर्मिन या उनके परिवार की ओर से इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फैंस एक्ट्रेस की तरफ से इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर साझा किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।

Sharmin Segal

शर्मिन सहगल का फिल्मी सफर

शर्मिन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2019 में की थी। उन्होंने मीजान जाफरी के साथ फिल्म ‘मलाल’ में लीड रोल निभाया था। इस फिल्म को उनके मामा संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इससे शर्मिन को पहचान जरूर मिली।

Sharmin Segal

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के दूसरे सीजन में एक साथ दिखेंगी Smriti Irani और Mouni Roy

हीरामंडी मिली पहचान

इसके बाद उन्होंने ‘अतिथि भूतो भव’ जैसी फिल्म में भी काम किया, जिसमें उनके साथ जैकी श्रॉफ और प्रतीक गांधी नजर आए थे। लेकिन असली पहचान उन्हें 2024 में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से मिली। इस सीरीज में उन्होंने आलमजेब नाम की तवायफ का किरदार निभाया था। हालांकि उनकी एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली और उन्हें कुछ हद तक ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।

Sharmin Segal

सोशल मीडिया से दूर

शर्मिन सहगल सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.78 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, लेकिन वह ज्यादा पोस्ट नहीं करतीं। उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट जून 2023 की है, जिसमें उन्होंने अपने डे-आउट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उस पोस्ट में उन्होंने ‘हीरामंडी’ के अपने डायलॉग को ट्विस्ट देकर लिखा था “एक बार ब्रेक लीजिए, आइसक्रीम खा लीजिए। स्विमिंग करने को हैं तैयार हम, नीला नीला पानी दिखा दीजिए।” फिलहाल फैंस शर्मिन और उनके बच्चे की पहली झलक का इंतजार कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक्ट्रेस इस नई जर्नी को लेकर कोई खास मैसेज अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।