ShahRukh Khan की कलाई पर बंधी घड़ी की कीमत सुन फिसल जाएगी पैरों तले जमीन, करोड़ों में हैं कीमत! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ShahRukh Khan की कलाई पर बंधी घड़ी की कीमत सुन फिसल जाएगी पैरों तले जमीन, करोड़ों में हैं कीमत!

हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी 20 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान नज़र आए थे। इस दौरान

बॉलीवुड सेलेब्स के शौक कुछ नवाबी होते है। वहीं जब बात बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की आती है तो अपने आप ही ये बात समझ आ जाती है कि उनकी लाइफस्टाइल भी किंग स्टाइल होगी। बॉलीवुड के बादशाह कितनी रॉयल लाइफ जीते हैं उसका अंदाज़ा तो आप उनके हाथ में दिखाई देने वाली उस घड़ी से ही लगा सकते हैं, जो हाल में एक्टर पहने हुए स्पॉट हुए थे। 
1673693967 1963203 fotojet 13
दरअसल, हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी 20 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान नज़र आए थे। इस दौरान उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, लेकिन जिस चीज़ ने फैंस का ध्यान खिंचा वो थी उनके हाथ में बंधी वो वॉच जो दिखने में काफी मंहगी लग रही है। आपको बता दें, ये वॉच सिर्फ दिखने में ही नहीं बल्कि असल में भी काफी कीमती है। 
1673693982 srk 1673622819675 1673622819869 1673622819869
इस घड़ी की कीमत सुनकर आपको भी बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि इस ब्लू कलर की घड़ी का प्राइस इतना है कि आप आराम से 5 कोठियां खरीद सकते हैं। यानी ये घड़ी करोड़ से ऊपर है। अब आप भी शाहरुख की इस शानदार घड़ी की ब्रांड और कीमत जानने के लिए एक्साइटेड है न। तो चलिए हम आपको किंग खान की इस वॉच के बारे में सारी डिटेल्स देते हैं। 
दरअसल, शाहरुख की कलाई में दिखाई दे रही ये घड़ी ऑडेमॉर्स पिग्यूट (Audemars Piguet) ब्रांड की है, जिसका ये मॉडल रॉयल ओक परचुएल कैंलेंडर नाम का है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की इस घड़ी की मार्केट वैल्यू करीब 4 करोड़ 95 लाख रुपये है। जबकि इसकी रिटेल वैल्यू 1 करोड़ 19 लाख रुपये है। ये रकम इतनी बड़ी है कि इस घड़ी की चर्चा होना तो बनती है।
1673693994 shah rukh khan pathaan 2
साथ ही आपको बता दें, किंग खान इन दिनों इस घड़ी के अलावा अपने अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म विवादों में घिरी हुई हैं और जल्द ही सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी। इस महीने की 25 जनवरी फैंस का इंतज़ार खत्म होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।