इस मशहूर एक्ट्रेस के अफेयर की खबर सुन मां ने चप्पलों से की थी पिटाई,फिर निकला था घर से... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस मशहूर एक्ट्रेस के अफेयर की खबर सुन मां ने चप्पलों से की थी पिटाई,फिर निकला था घर से…

बॉलीवुड में अफेयर की खबरे तो आए दिन सुनने को मिलती ही रहती हैं। बॉलीवुड में तो कुछ

बॉलीवुड में अफेयर की खबरे तो आए दिन सुनने को मिलती ही रहती हैं। बॉलीवुड में तो कुछ ज्यादा ही जल्दी रिश्ते बनते हैं, और उतने ही जल्दी टूटते भी हैं। वही फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अधिकांश एक्टर एक्ट्रेस अपनी ही मर्जी से शादी और अफेयर करते हैं।  लेकिन यही चीज बॉलीवुड के इस हसीना पर भारी पड़ गयी थी। दरअसल जब एक्ट्रेस के घरवालों को उनकी अफेयर के बारे में पता चला तो उनकी माँ ने उनका जमकर क्लास लिया था,और फिर घर से भी निकाल दिया था। अब आप सोच ररहे होने की आखिर कौन हैं वो एक्ट्रेस।  तो चलिए सस्पेंस को यही खत्म करते हैं बताते हैं कौन हैं वो कलाकार
1655361960 ameesha patel 1इस एक्ट्रेस को झेलनी पड़ी की माँ की मार 
दरअसल हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो हैं अमीषा पटेल। एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर ज्यादा लंबा चौड़ा नहीं रहा है। अपने करियर के शुरुआती दिनों में तो वो लीड रोल में नजर आती थीं, लेकिन बाद में वो फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में नजर आने लगीं. लेकिन अपने फिल्मी करियर के अलावा अमीषा निजी विवादों के लिए ज्यादा जानी जाती हैं। परिवार के साथ उनके मनमुटाव की बात भी आए दिन मीडिया में खबरें बना करती थीं।
1655361878 the glamorous film star amisha patel at the ‘india – the big picture conference – 2005’ organized by cii as part of iffi events, in panaji, goa on november 24, 2005
परिवार के साथ अच्छे नहीं थे रिश्ते 
वही अमीषा का अपने माता-पिता के साथ कुछ अच्छे सम्बन्ध नहीं थे।अमीषा ने अपने परिवार पर उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप चुकी हैं। उन्होंने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दायर कर दिया था। अमीषा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था की मेरे घरवालें चाहते थे कि मेरी शादी किसी पैसे वाले आदमी से हो। इतना ही नहीं एक बार उन्होंने मुझे सुबह 4 बजे विक्रम के साथ देख लिया तो मां ने मेरी चप्पल से पिटाई कर दी थी। इसके बाद अक्सर वे मेरी पिटाई चप्पल से करने लगी थी. रोज-रोज की पिटाई से तंगाकर मैंने घर छोड़ दिया’
1655361574 273816909 2162908710527198 3203921267413884061 n
इन स्टार्स के साथ जुड़ चूका हैं अनुष्का का नाम 
1655361849 ameesha patel photos
वही ये बात भी किसी से छुप्पी नहीं हियँ की अमीषा पटेल का नाम बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ जुड़ा हुआ था।  अमीषा भले ही अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ में एक्टिव नहीं रहती लेकिन एक्ट्रेस अपने पर्सनल लाइफ में काफी एक्टिव रहती हैं।  और उसी को लेकर सुर्ख़ियों में भी बनी रहती हैं। वही अमीषा अब तक सिंगल जरूर हैं लेकिन कई बड़े लोगों के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। जिसमें विक्रम भट्ट, नेस वाडिया, कनव पुरी, रणबीर कपूर जैसे नमा शामिल हैं।  इसके साथ ही अमीषा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।  और उनके तस्वीरें भी जमकर वायरल होती रहती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।