अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई घटनाओं पर जमकर बरसी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ट्वीट्स वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई घटनाओं पर जमकर बरसी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ट्वीट्स वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस विनर गौहर खान ने इन घटनाओं को लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर

नरेंद्र मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आ चुकी है और बहुमत आने के बाद मोदी जी ने ये नारा दिया सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। लेकिन उनके इस नारे के बाद बीते दिनों में दो ऐसी घटनाएं सामने आयी है जिन्हे विपक्ष से साथ साथ मोदी विरोधियों ने भी मुद्दा बनाया है। 
1558961236 44
बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस विनर गौहर खान ने इन घटनाओं को लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और उनके गुस्से भरे ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। धर्म के नाम पर लोगों की पिटाई से गौहर खान बेहद आहत है। 
1558961247 45
आपको बता दें गौहर खान ने बीते दो दिनों में कथित तौर पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई घटना को लेकर ट्वीट किया है। गौहर खान ने अपने ट्वीट में लिखा ,”प्लीज धर्म के नाम पर लोगों को पीटना बंद करो! बंद करो! ये लाठी वाले लोग क्या लेकर घूम रहे हैं? क्या अब अल्पसंख्यकों  को अपनी आत्मरक्षा के लिए लाठी लेकर घूमना होगा? आपसे रिक्वेस्ट है कि नफरत की निंदा करें, रोजाना करें…” 
1558961257 1
गौहर खान का गुस्सा यहाँ खत्म नहीं हुआ बल्कि उन्होंने एक और ट्वीट करके लिखा ,”सको साथ लेकर चलने के नारे के एक दिन बाद ही एक मुस्लिम दंपत्ति को पीटा गया और फिर गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक को टोपी पहनने पर बुरी तरह पीटा गया। 
1558961264 3
गौहर ने आगे लिखा , “साथ ही उसे धमकी दी गई कि अगर उसने टोपी नहीं उतारी तो उसे जबरन सूअर का मांस खिलाया जाएगा। क्या ये बर्दाश्त किया जाना चाहिए , क्या कोई इस बात का संज्ञान लेगा या फिर 5 साल हम इसकी आदत डाल लें। 
1558961271 57121115 318321825510038 3724930491260369317 n
आपको बता दें बीते दिनों मध्य प्रदेश के सिवनी में गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।  इस वीडियो में गोरक्षक एक महिला सहित तीन लोगों को बंधक बनाकर पीटते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पर इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से पेश आना जरूरी है। 
1558961280 57924876 2291763534236706 980647427114819646 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।