5G मामले में HC ने एक्ट्रेस जूही चावला को दी बड़ी राहत, 20 लाख से घटकर 2 लाख हुई एक्ट्रेस की पैनल्टी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

5G मामले में HC ने एक्ट्रेस जूही चावला को दी बड़ी राहत, 20 लाख से घटकर 2 लाख हुई एक्ट्रेस की पैनल्टी

5G तकनीक मामले में एक्ट्रेस जूही चावला के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दिल्ली हाई कोर्ट

5G तकनीक मामले में एक्ट्रेस जूही चावला के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दिल्ली हाई कोर्ट की डिविजन बेंच का फैसला सामने आया है और एक्ट्रेस जूही चावला पर जो 20 लाख रुपये का जुर्माना लगा था वह घटाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट में जूही चावला और दो और लोगो द्वारा दायर एक अपील पर सुनवाई चल रही थी, इसमें सिंगल बेंच के एक आदेश को चुनौती दी गई थी। जिसके बाद 5G तकनीक के रोल आउट के खिलाफ उनकी याचिका को खारिज करते हुए उन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। 
1643279569 from conspiracy theories to jokes 5g in india and juhi chawla became the most trending topics on the micro blogging site
इस अपील पर सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा था कि जूही चावला की स्थिति का इस्तेमाल “समाज की भलाई” के लिए किया जा सकता है। कहा गया कि जूही चावला ने 5जी के मुद्दे को हल्के-फुल्के तरीके से नहीं लिया था। बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को 5G रोल आउट मामले में एक्ट्रेस जूही चावला के खिलाफ दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की याचिका पर सुनवाई की थी। 
1643279589 lead juhi chawla 0 o
मामले में जूही के अलावा दो और लोगों पर 20 लाख रुपए के जुर्माने को घटाकर 2 लाख रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया था। इतना ही नहीं कोर्ट ने यह शर्त भी रखी थी कि सेलेब्रिटी होने के नाते वे समाज की भलाई के लिए कुछ काम करेंगी।
1643279623 394247 juhi chawla
आपको बता दें कि जूही चावला ने 5जी तकनीक को लेकर यह कहते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी, कि 5 जी तकनीक आने से इंसान से लेकर पशु और पक्षियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इस मामले में सिंगल बेंच ने एक्ट्रेस की याचिका को खारिज करते हुए उन पर 20 लाख का जुर्माना लगाया था और कड़ी टिप्पणी में कहा था कि मुकदमा “पब्लिसिटी के लिए” प्रतीत होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।