'Manmarziyaan' के कलेक्शन को देखकर यूजर ने छोटे बिग बी को कहा, 'फिल्में छोड़ वड़ा-पाव बेचो', अभिषेक ने दिया मुँह तोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Manmarziyaan’ के कलेक्शन को देखकर यूजर ने छोटे बिग बी को कहा, ‘फिल्में छोड़ वड़ा-पाव बेचो’, अभिषेक ने दिया मुँह तोड़ जवाब

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘Manmarziyaan’ के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘Manmarziyaan’ के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था। कम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा धमाल मचा दिया है। लेकिन एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक बच्चन पर आरोप लगाते हुए लिखा की अनुराग कश्यप की मनमार्जियां बॉक्स ऑफिस पर धराशाई होने के पीछे अभिषेक बच्चन की खराब एक्टिंग है।

manmarziyaan day 6 collecti

वहीं यूजर ने बॉलीवुड में नेपोटिजम को लेकर सीधे अभिषेक पर निशाना साधा। फिर इस पोस्ट पर अभिषेक ने यूजर को दिया मुंह तोड़ जवाब।

Abhishek bachchan

सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक बच्चन का मजाक उड़ाते हुए कहा

यूजर ने कैप्शन दिया ‘Manmarziyaan’ बॉक्स ऑफिस पर डूब गई जो इस बात का सुबूत है कि अभिषेक एक ऐसे लेजंड हैं जो अच्छी फिल्म को भी फ्लॉप करवाने की काबिलियत रखते हैं। उनकी योग्यता को सलाम, यह टैलंट हर किसी में नहीं होता। साथ ही उन्होंने हैशटैग दिए कि नेपोटिजम को खत्म करने का वक्त है, स्टार किड्स को अब वड़ा पाव की दुकान खोलनी चाहिए। उन्होंने यह भी लिखा कि स्त्री से साबित होता है कि टैलंट की जीत होती है।

https://twitter.com/DrHarshKale/status/1044721679711186945

यूजर के इस पोस्ट के बाद अभिषेक ने करारा जवाब देते हुए लिखा कि आपके जैसे सम्मानित डॉक्टर से उम्मीद करता हूं कि कुछ भी दावा करने से पहले सारे फैक्ट्स और फिगर्स चेक कर लेना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा पूरे पैसेंस के साथ करेंगे। ट्वीट करने से पहले फिल्म के इकोनॉमिक्स के बारे में जानें ताकि आपको शर्मिंदा न होना पड़े।

Screenshot 1 57

अभिषेक ने यह भी लिखा कि मुझे उम्मीद है कि सारे वड़ा पाव वाले इस बात से सहमत होंगे कि वड़ा पाव की दुकान चलाना भी सम्मानजनक काम है। किसी भी काम को कमतर न आंकें, हम सभी अपना बेस्ट कर रहे हैं। अभिषेक ने यह भी लिखा आपने जैसा कि लिखा है टैलंट काउंट्स, तो आपको बताना चाहता हूं कि स्त्री में भी एक ऐक्टर स्टारकिड है।

यह ट्वीट वॉर यहीं खत्म नहीं हुआ यूजर ने अभिषेक को जवाब दिया ‘मुझे शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं शर्मिंदा तो आप जैसे ऐक्टर को होना चाहिए जिसने लगातार 17 फ्लॉप फिल्में दी है। मैंने देखा है कि आपकी इंडस्ट्री में ‘नेपोटिजम’ का बोलबाला है। आप अच्छे इंसान होंगे लेकिन बहुत बुरे एक्टर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।