गूगल CEO से ये सवाल पूछ ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ी Twinkle Khanna, जमकर उड़ा रहा एक्ट्रेस का मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गूगल CEO से ये सवाल पूछ ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ी Twinkle Khanna, जमकर उड़ा रहा एक्ट्रेस का मजाक

अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अक्सर ही अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं,

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की ब्यूटीफुल वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वो किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। एक्टर की वाइफ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ साझा करती हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही अपने स्ट्रेट फॉरवर्ड और बड़बोलेपन के कारण सुर्खियों में आ जाती हैं। मगर इस बार अदाकारा किसी और वजह से चर्चा में आ गई हैं।
1671607173 279771039 842373606719037 5366867657368829742 n
दरअसल, हाल ही में ट्विंकल ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का इंटरव्यू किया था। इस दौरान उन्होंने गूगल के सीईओ से काफी बातचीच की और उनके काफी सारे सवाल भी पूछे। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ साझा की है। मगर एक सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा है और लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। 
1671607257 107934386 335589520771286 1777037768770153740 n
ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के इंटरव्यू की कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं। जिसमें वो दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं। जहां इंटरव्यू के दौरान अदाकारा ने ब्लू कलर का सूट और व्हाइट शर्ट के साथ ओपन हेयर और मिनिमम मेकअप के साथ एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सूट बूट में हमेशा की तरह सुंदर पिचाई काफी क्लासी दिखाई दे रहे हैं।

सुंदर पिचाई संग इंटरव्यू के इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘सांता ने मुझे बहुत ही प्यारा क्रिसमस गिफ्ट दिया है। गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का इंटरव्यू करने का मौका और उनसे मैंने 3 चीजें सीखीं। मैंने सवाल पूछे 1- भारत में पैदाइश के ग्लोबल एडवांटेज क्या हैं? 2- ग्राउंडेड बने रहने और अपने गुस्से को काबू करने के लिए क्या करते हैं? 3- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का मतलब होता क्या है? ग्लोबल आइकन के साथ किया गया इन-डेप्थ इंटरव्यू जल्द ही हाजिर होगा।’
1671607557 screenshot 3
1671607563 screenshot 4
1671607569 screenshot 2
1671607574 screenshot 5
1671607579 screenshot 6
1671607584 screenshot 7
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। जहां फैंस को अदाकारा ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है, वही कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को उनके द्वारा पूछे गए एक सवाल को लेकर उन्हें बुरी तरफ ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा-‘मुझे पता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में उन्होंने क्या कहा होगा यह आपको बिलकुल समझ नहीं आया होगा।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘सीखने का बहुत बड़ा मौका है, लेकिन असल में इसका एप्लिकेशन आपकी समझ से बाहर है। आपसे नहीं हो पाएगा।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।