क्या मां बन गईं उर्मिला मातोंडकर? इस तस्वीर ने उठाया सच्चाई से पर्दा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या मां बन गईं उर्मिला मातोंडकर? इस तस्वीर ने उठाया सच्चाई से पर्दा

एक जमाने में सबके दिलों पर राज करने वाली उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर चर्चा में आ गयी

एक जमाने में सबके दिलों पर राज करने वाली उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं। एक्ट्रेस को लेकर हाल ही में एक ऐसी खबर सुनने में आई हैं जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया हैं। दरअसल उर्मिला मातोंडकर के घर खुशखबरी आई है। उनके घर बच्चे की किलकारियां गूंज उठी हैं। उर्मिला के मां बनी की खबर सुनकर फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। लेकिन कही आप भी वही तो नहीं सोच रहे हैं जो हम सोच रहे हैं की उर्मिला आखिर मां कब बन गयी?तो हम आपको बता दें कि सच में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। 
1663225800 306692418 5755534931170380 6689719054820334247 n
दरअसल उर्मिला के पति मोहसिन अख्तर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमे उनकी गोद में एक बच्ची है। फोटो के साथ उन्होंने ऐसा कैप्शन दिया था जिसके बाद लोग ये अंदाजा लगाने लगे कि यह बच्ची मोहसिन और उर्मिला की है। और फैंस उनके फोटोज पर लगातार बधाई दे रहे हैं। और कई तरह के सवाल भी सवाल भी कर रहे। वही अब इन सारे सवालों से परेशान उर्मिला ने खुद आगे आकर इसकी सफाई दी हैं। 
1663225821 273131599 269326778641911 731950987993823965 n
फोटो शेयर कर मोहसिन ने लिखा था, ‘वाह छोटी प्रिंसेस, मेरे दिल के राज्य पर आपके शासन को पूरे 1 साल हो गए हैं। हैप्पी फर्स्ट बर्थडे मेरी छोटी प्रिंसेस’। हालांकि जब उन्होंने देखा कि सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं तो इसके बाद मोहसिन ने पोस्ट को एडिट करके लिखा, ‘मेरी सुंदर भतीजी आइरा’।वही इस बीच उर्मिला ने एक इंटरव्यू के दौरान इस वायरल फोटो की सच्चाई बताई है। 

एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, ‘आइरा मेरी भतीजी है।’ वहीं, उनके पति ने भी कहा कि वह उनके भाई की बेटी है। इस बातचीत में मोहसिन ने बताया कि इस फोटो के बाद मुझे कई मैसेज आने लगे जिसकी वजह से मुझे कैप्शन बदलना पड़ा। 

1663225888 39380912 247211886129148 5497779982530772992 n
उर्मिला और मोहसिन की शादी 2016 में हुई थी. इसी साल कपल में अपनी छठी मैरिज एनिवर्सरी सेलीब्रेट की है। वही उर्मिला साल 2018 मेंआखिरी बार आई फिल्म ब्लैकमेल में नजर आए थी। साथ ही उर्मिला डीआईडी सुपर मॉम्स को भी जज करती दिखाई दी थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।