क्या सोनू सूद ने कर ली है पॉलिटिकल एंट्री की तैयारी? 10 साल पहले मिला था राजनीति में आने का ऑफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या सोनू सूद ने कर ली है पॉलिटिकल एंट्री की तैयारी? 10 साल पहले मिला था राजनीति में आने का ऑफर

सोनू सूद ने हाल ही में अपनी राजनीति में एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया की मुझे 10

 लोगों के मुश्किल समय में मसीहा बनकर मदद कर रहे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को कौन नहीं जानता। कोरोना वायरस की वजह से देश में हुए लॉकडाउन के बाद से लगातार वह लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद की इस नेकी के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू किए कि वह अब राजनीति की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, हालांकि सोनू ने अभी तक इन सारी बातों को खारिज ही किया है। उन्होंने हाल ही में अपनी राजनीति में एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 
1609565142 66
 एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनू सूद ने कहा कि एक अभिनेता के रूप में मुझे अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। जिन सपनों के साथ मैं आया था, वे अभी तक अधूरे हैं। मुझे लगता है कि पहले उसे पूरा करना आवश्यक है।  राजनीति में प्रवेश करने के लिए कोई विशेष समय नहीं है। इसके लिए कोई निश्चित अवधि नहीं है। 5 साल या 10 साल बाद इससे जुड़ सकते हैं। मुझे 10 साल पहले ऑफर मिले, मुझे अभी भी ऑफर मिल रहे हैं। लेकिन, मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। 
1609565097 sonu sood
इसके बाद अभिनेता ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे उन चीजों को करना चाहिए जिसमें मैं एक्सपर्ट हूं और उसके साथ न्याय कर सकता हूं। अगर मुझे एक जिम्मेदार पद दिया जाता है और मैं गांवों और कस्बों में जाकर लोगों की मदद करने में असमर्थ हुआ, तो बताइये फिर कैसे सब ठीक होगा। इसलिए, जब मैं उनका हिस्सा बन सकता हूं और उनके साथ रहूंगा और उनकी सेवा करूंगा, तब मैं इसके बारे में सोचूंगा। अभी के लिए एक अभिनेता के रूप में बहुत कुछ है, जिसे करने की जरूरत है। अभी बहुत कुछ हासिल करना है। 
1609565080 capture
हाल ही में सोनू सूद कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 के सेट पर पहुंचे थे। यहां वह शुक्रवार के कर्मवीर एपिसोड के खास मेहमान पद्मश्री करीमुल हक़ और प्रशांत गाड़े का साथ देने के लिए पहुंचे थे। इसके अलावा सोनू सूद का केबीसी के सेट पर सपना भी पूरा हुआ, जो कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने पूरा किया है। अपने और प्रवासी मजदूरों के संघर्ष को लेकर सोनू सूद ने किताब लिखी है। इसे केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन द्वारा लॉन्च किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।