क्या राघव चड्ढा संग Parineeti Chopra ने रचा ली हैं सगाई? रिंग फिंगर में सिल्वर बैंड पहने स्पॉट हुईं एक्ट्रेस! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या राघव चड्ढा संग Parineeti Chopra ने रचा ली हैं सगाई? रिंग फिंगर में सिल्वर बैंड पहने स्पॉट हुईं एक्ट्रेस!

बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को मुंबई में अपनी सेलिब्रिटी मैनेजर पूनम दमानिया के ऑफिस में स्पॉट

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां बटोरने वाली परिणीति चोपड़ा इन दिनों चर्चाओं में छायी हुई हैं। एक्ट्रेस को लेकर लम्बे समय से एक ही सवाल उठ रहा हैं की क्या वह राघव संग रिलेशन मून हैं और जल्द ही ये जोड़ा अपने रिश्ते के चलते शादी के बंधन में भी बंधने वाला हैं? लेकिन अब तक भी इस बात की कोई आधकारिक सूचना किसी को नहीं मिल पाई हैं। 
1681804702 are parineeti chopra raghav chadha getting married 1
लेकिन इन सब खबरों के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई हैं जिसने फिर एक बार सबको इनके रिश्ते के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया हैं। बॉलीवुड़ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी रिंग फिंगर में एक सिल्वर बैंड पहने स्पॉट किया गया। जिसके बाद यह देख सबकी आंखें सीधा उनकी उस रिंग फिंगर और उसमे पहनी वो सिल्वर रिंग पर ही गड़ी रही। 
परीणीति की रिंग फिंगर में नजर आया सिल्वर बैंड 

बीते दिन सोमवार की रात परिणीति चोपड़ा ने अपनी रिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हालांकि इस दौरान सिर्फ एक सिंपल सिल्वर बैंड रिंग का प्लेसमेंट नजर आ रहा था। बता दें कि एक्ट्रेस को सोमवार रात सेलिब्रिटी मैनेजर पूनम दमानिया के ऑफिस में स्पॉट किया गया था। इस दौरान परिणीति ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ बिना बटन वाली शर्ट को श्रग के तौर पर पहना था। इसे उन्होंने डेनिम के साथ पेयर किया था। परिणीति कैजुअल लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं। उन्होंने गोल्ड की अंगूठी और रिंग फिंगर में सिल्वर बैंड को छोड़कर मिनिमल मेकअप किया हुआ था। ऑफिस से निकलने से पहले एक्ट्रेस ने कैमरों के लिए स्माइल भी दी।
राघव चड्ढा ने परिणीति संग वेडिंग रुमर्स के सवालों पर सादी थी चुप्पी 
1681804862 raghav chadha
वहीं आपको एक और खबर बता दे कि राघव चड्ढा ने प्रेस के साथ हाल ही में एक मुलाकात के दौरान अपनी रुमर्ड वेडिंग के सवालों को चालाकी से टाल दिया था। जी हाँ…! कुछ दिन पहले मीडिया के साथ बात-चीत करते हुए पॉलिटिशियन से पूछा गया था कि, “परिणीति की ख़ूब चर्चा हो रही है.” इस पर राघव शरमा गए थे और हंसते हुए कहा था, “आज जश्न मनाइये की आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनी है। और कई सारे जश्न मनाने का मौका आएगा। और इसी सरलता के साथ राघव इस सवाल से निकलते हुए दिखाई दिए थे। 
हार्डी संधू ने भी परिणीति-राघव के रिश्ते को किया था कंफर्म
हालांकि हाल ही में सिंगर-एक्टर हार्डी संधू ने भी अपनी अज़ीज़ दोस्त परिणीति और राघव चड्ढा के रिलेशनशिप में होने पर मोहर लगाई थी। जिसके चलते उन्होंने ये भी कहा था कि कपल जल्द ही शादी करने वाला है। जिसके लिए वह उन दोनों के लिए बेहद खुश हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी से सांसद संजीव अरोड़ा ने भी परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा था, “ मैं परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से बधाई देता हूं. उनकी यूनियन प्यार, खुशी और कम्पैनियन शिप के साथ ब्लेस रहे. मेरी बेस्ट विशेज.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।