क्या सच में ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ हिना खान का हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस ने दिया ये करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या सच में ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ हिना खान का हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस ने दिया ये करारा जवाब

छोटे परदे की फेमस बहु कही जाने वाली हिना आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल एक्ट्रेस

छोटे परदे की फेमस बहु कही जाने वाली हिना आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल एक्ट्रेस अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ही लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। लेकिन इस बार कुछ उलटा ही देखने को मिल रहा हैं। जहां हिना अपने पर्सनल और कहे तो अपने लव लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। हाल ही में खबर आई थी की हिना के बेहद पुराने  ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ ब्रेकअप हो गया हैं। लेकिन अब इन सारे अफवाहों पर एक्ट्रेस खुद सामने आई हैं। और इस बात का खुलासा किया हैं। 
1671445124 317377830 829545971667602 7578206789711116553 n
दरअसल हाल ही में एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने बताया है की- जो मैंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था उससे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि जो भी उन्होंने लिखा था वो प्रमोशनल था। उन्होंने कहा- मेरे और रॉकी के रिलेशनशिप में सबकुछ अच्छा चल रहा है। हिना ने आगे कहा- ‘मैंने धोखा वाला पोस्ट जैसे ही शेयर किया, मेरे दोस्त चौंक गए और मुझे मैसेज करने लगे। सब यही पूछ रहे थे कि क्या हुआ है? सब काफी घबरा गए थे क्योंकि मेरे ब्रेकअप की अफवाह उड़ने लगी थी। करिश्मा तन्ना ने भी मुझे मैसेज कर पूछा था कि सब ठीक है न?
1671445142 319332016 128354686739469 6965296675379882822 n
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट साझा किए थे, जिसमे उन्होंने विश्वासघात की बात की थी। उन्होंने लिखा था- “विश्वासघात ही एकमात्र सत्य है, जो टिका रहता है। देर रात के विचार। इसके बाद दूसरी स्टोरी पर हिना ने रिलेशनशिप को लेकर बात लिखी कि जिसने आपको धोखा दिया उस पर कभी अंधा विश्वास करने के लिए खुद को माफ करना न भूलें। कभी कभी एक अच्छा दिल बुरी चीजों को नहीं देखता है।
1671445154 142232248 2801854540056062 7627352150996265033 n
वही एक्ट्रेस की इस तरह की पोस्ट देख उनके फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए थे। वही ये खबर सुनने के बाद  के फैंस सीधे एक्ट्रेस के ब्रेकअप के खबरों की उम्मीद लगाने लगे थे। आपको बता दे की हिना और रॉकी की लव स्टोरी एक दो साल नहीं बल्कि 13 साल पुरानी हैं। 
1671445171 164805280 761915414776073 4299954442490227231 n
दोनों एक दूसरे को पिछले 13 साल से डेट कर रहे हैं। इनकी मुलाकात शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। ‘बिग बॉस 11’ में  इस कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। वही अब इन दोनों के फैंस इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।