क्या 9 महीने से अपनी बेटी आयरा नहीं मिले आमिर अली?, संजीदा शेख है बाप- बेटी के बीच दूरी की वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या 9 महीने से अपनी बेटी आयरा नहीं मिले आमिर अली?, संजीदा शेख है बाप- बेटी के बीच दूरी की वजह?

आमिर अली और संजीदा शेख टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हुआ करते थे। लेकिन दोनों

आमिर अली और संजीदा शेख टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हुआ करते थे। दोनों की जोड़ी एकदम परफेक्ट दिखती थी। चाहे ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री के ही चर्चे होते थे। दोनों एक साथ कई शोज में नज़र आये। लम्बे वक़्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी। 
1656758468 1579953393 100
लेकिन दोनों की शादी नहीं चल सकी और दोनों ने तलाक लेकर अलग होना ही सही समझा। आजतक इनका रिश्ता टूटने की वजह सामने नहीं आ पाई है। दोनों ने ही कभी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके बाद संजीदा पर कई सवाल उठ रहे है। 
1656758501 284802463 2030567140456774 5600287760811200449 n
आपको बता दे, 2019 में सरोगेसी के जरिए इस कपल को एक बेटी हुई थी, जिसका नाम आयरा है। इसी साल जनवरी में आमिर अली और संजीदा शेख ऑफिशली अलग हो गए थे। भले ही संजीदा को उनकी बेटी आयरा की कस्टडी मिली थी, लेकिन खबर थी कि वह और आमिर अपनी बच्ची की को-पैरेंटिंग करेंगे। हालांकि, अब खबरों की माने तो संजीदा अपनी बच्ची को आमिर से नहीं मिलने देती।

सूत्र के मुताबिक, ‘संजीदा, आमिर को उनकी बेटी से मिलने नहीं दे रही हैं। आमिर को अपनी बेटी से मिले हुए लगभग नौ महीने हो चुके हैं। ऐसा लगता है कि, आमिर ने भी अपनी बेटी से मिलने की लड़ाई को त्याग दिया है।

1656758478 sanjeeda shaikh and aamir ali 4
जब इस बारे में संजीदा शेख से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि, लोग मेरी पर्सनल लाइफ से ज्यादा मेरी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं। तो मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हूं। रूमर्स के लिए मैं कहना चाहती हूं कि, एक सिंगल पैरेंट के रूप में मैं अपनी बेटी को सबसे बेहतर देने की पूरी कोशिश कर रही हूं। उसे एक पॉजिटिव माहौल देना मेरी प्रायोरिटी है और यही मैंने चुना है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।