बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। किम शर्मा से ब्रेकअप के बाद हर्षवर्धन का नाम टीवी की मशहूर एक्ट्रेस संजीदा शेख से जुड़ रहा है। दोनों ने फिल्म तैश में एक साथ नजर आए थे। बी-टाउन के सीक्रेट कपल हर्षवर्धन राणे और संजीदा शेख अक्सर ट्रिप पर जाते रहते हैं और अपने टूर की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। मगर एक बार फिर दोनों के अफेयर की खबरें लाइमलाइट में आ गई है। दरअसल, इन दिनों एक्टर हर्षवर्धन राणे गुजरात के गिर जगंल में सफारी पर गए हुए है और वो वहां से एक के बाद एक फोटो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जहां उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संजीदा भी उनके साथ मौजूद है।
संजीदा शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जीप में अपनी बेटी संग जंगल सफारी का मजा लेती हुई दिख रही हैं। इस दौरान, जहां उनकी बेटी ब्लैक एंड व्हाइट चेकर्ड को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं, वहीं संजीदा व्हाइट शर्ट, रिप्ड जींस और हैट लगाए हुए हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”अपने बच्चे को डिज्नी पर न ले जाएं, उन्हें जंगल की सैर कराएं।”
दूसरी तरफ, हर्षवर्धन राणे ने भी अपनी सफारी की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी। फोटो में वो ग्रे कलर की शर्ट और ब्लू कलर के शॉर्ट के साथ एक हैट और व्हाइट शूज पहने दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा,”गिर का पहला दिन, बच्चन साब ने सही कहा है गुजरात के बारे में।” दोनों फोटो में एक ही जीप नजर आ रही है।
बता दें कि हर्षवर्धन राणे से संजीदा की मुलाकात फिल्म ‘तैश’ के सेट पर हुई थी, जहां उन्हें तुरंत प्यार हो गया। इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से बताया गया था कि संजीदा अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग लंदन में कर रही थीं, तभी वो हर्षवर्थन के करीब आ गई थीं। इसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी। शूटिंग के बाद जब संजीदा मुंबई वापस आईं, तो वो अपना सामान पैक करके आमिर अली का घर छोड़कर चली गई थीं।