नजर शो मिलने से पहले डेढ़ साल तक बेरोज़गार थे हर्ष राजपूत? अनेरी वजानी संग रिश्ते पर भी हुआ खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नजर शो मिलने से पहले डेढ़ साल तक बेरोज़गार थे हर्ष राजपूत? अनेरी वजानी संग रिश्ते पर भी हुआ खुलासा

एक्टर हर्ष राजपूत ने खुलासा किया है कि वो भी नजर शो से पहले फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ

टीवी स्टार्स को अपने करियर में काफी स्ट्रगल करना पड़ता है। कोई एक्टर कितना भी पॉपुलर क्यों न हो हमेशा काम मिलने की पॉसिबिल्टीज कम ही रहती है। ये ज़रूरी नहीं की किसी एक्टर का शो आज अच्छा चल रहा है लेकिन जब वो शो खत्म हुआ तो उसे तुरंत ही काम मिल जायेगा। कई बार एक्टर्स को सालो तक काम के लिए दर- दर की ठोकरे खानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ हुआ है टीवी एक्टर हर्ष राजपूत के साथ। 
1659087293 0215 harsh rajput on returning with nazar this is one of the most life changing characters that i have pl
एक्टर ने खुलासा किया है कि वो भी नजर शो से पहले फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे थे। वह हर छोटे से छोटा किरदार करने के लिए ऑडिशन करते, लेकिन वो उन्हें नहीं मिलता था। हाल ही में, पहली बार हर्ष ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है और बताया है कि, उन्होंने इससे कैसे डील किया?
1659087303 4d242d035922092b3eff42cde1e9d0ff
हर्ष राजपूत ने कहा, ‘नजर से पहले मैं अपनी जिंदगी के सबसे सबसे कठिन दौर से गुजर रहा था। यह पूरा डेढ़ साल था, जहां मेरे पास कोई काम नहीं था। बड़े से छोटे तक, किसी भी रोल को पाने की मैं कोशिश कर रहा था। मैंने हर चीज के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन कोई बात नहीं बन रही थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि, मैं कहां गलत हो रहा हूं। वह मेरे जीवन के सबसे कठिन दौरों में से एक था। यह शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से कठिन था।’ 
1659087320 0384 harsh rajput breaks down on the sets of nazar
उन्होंने कहा, ‘एक्टर्स बहुत इमोशनल होते हैं। काफ़ी छोटी बातें भी परेशान करती हैं और उस समय मेरे लिए कुछ भी काम नहीं कर रहा था। जहां मैं खड़ा था, वो आखिरी स्टेज था, जिसे मैंने आज तक महसूस किया था।’
वही, जब हर्ष राजपूत से उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने मना करने की बजाय इस पर बात न करने की इच्छा जताई। एक्टर ने ये भी बताया कि, डेटिंग की बजाय शादी में यकीन रखते हैं। बता दें कि, उनका नाम टीवी एक्ट्रेस अनेरी वजानी के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है और एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।