इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया में हरनाज संधू का नाम खूब जोरों शोरों से गूंज रहा है। क्योंकि हरनाज ने काम ही ऐसा किया है कि जिसकी दुनियाभर में जमकर चर्चा हो रही है। दिलचस्प बात इस मिडिल क्लास लड़की ने महज 21 साल की उम्र में अपने सिर पर मिस यूनिवर्स 2021 का ताज सजा लिया है। साथ ही हरनाज ने अपने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। बता दें, हरनाज से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की संख्या चौगुनी हो ही गई है। साथ ही उनकी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। हरनाज सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती है।
वहीं मिस यूनिवर्स बनने के बाद भी हरनाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिनमें वो कयामत ढा रही हैं। वहीं हाल ही में हरनाज ने अब अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक सिंगल तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काफी बोल्ड लुक देती नजर आ रही हैं।
अपनी इस बेहद ग्लैमरस तस्वीर में हरनाज ने पिंक कलर का ब्लेजर पहना हुआ है। जिसके अंदर उन्होंने कुछ और कैरी नहीं किया है। यानी इस खूबसूरत फोटो में हरनाज साफ तौर पर ब्रालेस दिख रही हैं, क्योंकि उन्होंने डिप नेक ब्लेजर पहना है और इसमें उनका क्लीवेज साफ दिख रहा है। अपने इस ऑउटफिट के साथ उन्होंने अपने सिर पर हीरों से जड़ा हुआ मिस यूनिवर्स का ताज भी लगा रहा है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।