हार्दिक पंड्या और नताशा की सगाई पर कुछ ऐसा था परिवार का शॉकिंग रिएक्शन, किसी को नहीं थी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्दिक पंड्या और नताशा की सगाई पर कुछ ऐसा था परिवार का शॉकिंग रिएक्शन, किसी को नहीं थी जानकारी

भारतीय क्रिकेटर टीम के स्टार आल राउंडर हार्दिक पांड्या ने नए साल के पहले दिन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा

भारतीय क्रिकेटर टीम के स्टार आल राउंडर हार्दिक पांड्या ने नए साल के पहले दिन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टैनकोविक से सगाई कर ली और इस खबर से हर कोई हैरान रह गया। दोनों की सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
1578039548 79836295 579344639294046 644628800538089383 n
इस स्टार इंगेजमेंट से ना सिर्फ फैंस बल्कि हार्दिक पांड्या के घरवाले भी झटका खा गए। हार्दिक और नताशा के फैसले का दोनों परिवारों ने स्वागत किया है। हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या ने इस इंगेजमेंट को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा भी किया है। 
1578039563 81458550 553315778847832 118407413880670118 n
हार्दिक पांड्या के पिता का कहना है कि उनके बेटे की सगाई की खबर सुनकर वो खुद हैरान रह गए थे और उनके परिवार में किसी को नहीं पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है। लेकिन उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा है और इस सगाई को लेकर उन्हें बेहद ख़ुशी है। 
1578039569 80585420 178449310213605 7387698255910782550 n
हिमांशु पांड्या ने कहा , ‘ नताशा को पूरा परिवार जानता है , वो बहुत अच्छी लड़की है। हमे इतना जरूर पता था कि हार्दिक और नताशा दुबई में छुट्टियां बिताने जा रहे है पर दोनों अचानक सगाई कर लेंगे ऐसा किस ने नहीं सोचा था। हम हैरान जरूर हुए पर हमे दोनों के फैसले पर बेहद ख़ुशी है। 
1578039576 79973134 2611166439001474 8004887285682481350 n
हार्दिक के पिता ने ये भी कहा कि शादी की तारीखें अभी तय नहीं की गयी है पर जल्द ही इस बारे में फैसला लिया जायेगा। बता दें हरिक ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करके अपनी सगाई की खबर दी थी और उन्होंने कैप्शन में लिखा था , ‘ ‘मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान।’ 01.01.2020 #engaged।’ 

हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल ने भी सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अपने भाई और उनकी मंगेतर नताशा को बधाई दी है। अपने पोस्ट में क्रुणाल ने लिखा , ‘ ‘हार्दिक पांड्या और नताशा को बहुत-बहुत बधाई। नताशा, हमारी क्रेजी फैमिली में आपके शामिल होने से हम बहुत खुश हैं। पागलपन में आपका स्वागत है !! आप दोनों को ढेर सारा प्यार।’ 
1578039530 1
1578039539 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।