हैप्पी बर्थडे शाहरुख : सेलिब्रिटी फैंस ने किंग खान से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर किये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हैप्पी बर्थडे शाहरुख : सेलिब्रिटी फैंस ने किंग खान से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर किये

आज किंग खान के जन्म दिन पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शाहरुख़ से जुड़े कुछ किस्से शेयर किये

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान आज अपना 54 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है और फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी शाहरुख़ को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। शाहरुख़ भले ही कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अब तक जितना समय बिताया है वो अन्य कलाकारों के लिए प्रेरणा से कम नहीं है। 
1572680752 1
 यही वजह है उन्हें बॉलीवुड के बादशाह, किंग खान जैसे उपाधि से नवाजा गया है। आज किंग खान के जन्म दिन पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शाहरुख़ से जुड़े कुछ किस्से शेयर किये है, जो बेहद दिलचस्प है। आईये जानते है शाहरुख़ के सेलिब्रिटी फैंस के किस्सों को :
1.आयुष्मान खुराना :  
1572680760 2
बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड अभिनेताओं में शुमार आयुष्मान खुराना बचपन से शाहरुख के फैन रहे है।  उनकी दीवानगी का आलम ये था कि किंग खान को फॉलो करने के लिए आयुष्मान ने उनकी तरह मॉस कम्युनिकेशन की पढाई की। आयुष्मान ने अपना किस्सा शेयर करते हुए कहा , जब वो पंचकूला में थे , वहां उन्होंने ब्लैक में टिकट लेकर शाहरुख की फिल्म देखी थी। सुबह-सुबह थिएटर पहुंचने के बावजूद उन्हें वहां हाउसफुल मिला और फिर उन्होंने पूरी फिल्म खड़े होकर देखी थी। 
2.आलिया भट्ट : 

1572680768 3
शाहरुख़ खान के साथ फिल्म डियर जिंदगी में काम कर चुकी आलिया भट्ट का कहना है, ‘उनके साथ काम करना काफी लर्निंग एक्सपीरियंस था। उनसे मैंने बेहद खास बात सीखी जो थी – भूलो और माफ़ करो। वो बिलकुल भी शिकायती किस्म के नहीं है और बेहद स्ट्रांग – पेशेंस नेचर के है। उनके साथ काम करना बेहद शानदार रहा। 
3. सिद्धार्थ मल्होत्रा : 

1572680776 4
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले किंग खान के साथ फिल्म माय नेम इज़ खान में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।  सिद्धार्थ का कहना है करीब 9 साल पहले शाहरुख ने उन्हें जो टिप्स दी थी वो उनके एक्टिंग करियर में बहुत काम आयी। कोई अपना गुरुमंत्र किसी को नहीं देता पर शाहरुख़ खान अपनी क्राफ्ट और एक्सपीरियंस शेयर करते है। 
4. तारा सुतारिया : 

1572680785 5
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर फेम तारा सुतारिया का कहना है , उन्होंने शाहरुख़ की फ़िल्में बचपन से देखी है और दिल वाले दुल्हनिया अगर आज के वक्त में बनती है तो वो इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ रोमांस करना चाहेंगी।  वो असल मायने में रोमांस किंग है। तारा ने कहा – मैंने शाहरुख़ से एक गुरुमंत्र सीखा है – उनकी कामयाबियां ने गिनी जाए बल्कि उनकी कोशिशें गिनी जानी चाहिए। 
5. यामी गौतम : 

1572680791 6
 यामी का कहना है भले ही उन्होंने शाहरुख़ की फ़िल्में देखने के लिए कभी स्कूल कॉलेज बंक नहीं किया पर उन्हें शाहरुख़ की फ़िल्में बेहद पसंद रही है और वो उन्हें एक आइडल मानती है। यामी ने कहा – वो बहुत इंटेलिजेंट है और उन्हें कमाल का ह्यूमर है। उनका चार्म किसी को भी इम्प्रेस कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।