हनुमान जयंती पर बना भक्तों का दिन, फिल्म 'Adipurush' से सामने आया हनुमान का फर्स्ट लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हनुमान जयंती पर बना भक्तों का दिन, फिल्म ‘Adipurush’ से सामने आया हनुमान का फर्स्ट लुक

भगवान राम का रोल प्ले कर रहे प्रभास ने सोशल मीडिया पर पोस् शेयर कर हनुमान के लुक

हनुमान जयंती के मौके पर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने लोगों को खास तोहफा दिया है उससे पहले आपको बता दे इस फिल्म में सैफ अली खान, कृति सेनन और प्रभास एक एहम भूमिका में नजार आने वाले है। फ़िलहाल आज हनुमान भक्तो को प्रभास ने एक ख़ास तोहफा हनुमान का लुक आउट करके दे दिया है।
1680764187 309855113 158726423506243 8748891339494935497 n
बता दे सामने आए इस लूक ने फैंस का दिल जीत लिया है और बताया जा रहा है फिल्म ‘आदिपुरुष’ में हनुमान के किरदार में कोई और नहीं बल्कि छोटे परदे के एक्टर देवदत्त गजानन नजर आ रहे है इन्होने इससे पहले ओम रावत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तानाजी’ में भी काम किया है लेकिन ख़ास बात ये है कि लोग उनको हनुमान के लुक में देखने के लिए काफी बेसबर नजर आ रहे है।
1680764227 338283480 899584311091981 5670577358438546948 n
भगवान राम का रोल प्ले कर रहे प्रभास ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर कर हनुमान के लुक से पर्दा उठाया है उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- ‘राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान!’ आपकी जानकारी के लिए बता दे देवदत्त बॉलीवुड से लेकर मराठी फिल्मों में काम कर चुके है। 

वही दूसरी और हनुमान जयंती के मौके पर रिलीज़ हुए इस पोस्टर ने हनुमान भक्तों का ध्यान अपनी और खींचा है, बताते चले लम्बे समय से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे और इस बात का अंदाजा सामने इस पोस्टर से भी लगाया जा रहा है। 
1680764236 adipurush starring prabhas kriti sanon is all set with their promotional campaign that will begin from ram navami 001
अब फैंस देवदत्त गजानन को ‘आदिपुरुष’ में बजरंग बली के किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं साथ ही सामने आये इस पोस्टर में भर भर लिखे और कमेंट करते दिखाई दे रहे है। वही हिंदी सिनेमा की अब तक की ये सबसे मोटे बजट की फिल्म है जो ओम राउत के डायरेक्शन में बनी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।