हंसिका मोटवानी इस साल दिसंबर में बनेंगी दुल्हन, जानिए कौन है दूल्हा और कहा होगी ये ग्रैंड वेडिंग? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हंसिका मोटवानी इस साल दिसंबर में बनेंगी दुल्हन, जानिए कौन है दूल्हा और कहा होगी ये ग्रैंड वेडिंग?

हंसिका जल्द ही शादी करने वाली है। उनकी शादी से जुडी कई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स का

हंसिका मोटवानी सालो से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा है। बचपन में ही हंसिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी। एक्ट्रेस ने टीवी के ज़रिये इस इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसके बाद वो कई फिल्मों में भी नज़र आई। लेकिन बॉलीवुड में सक्सेस न मिलने पर एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री की तरफ अपने कदम बढ़ाए। अब हंसिका मोटवानी इंडस्ट्री का जाना- मानानाम बन चुकी है। 
1665992024 hansika motwanis matte red lipstick suits perfect with her every attire 2
वही अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो, हंसिका जल्द ही शादी करने वाली है। उनकी शादी से जुडी कई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स का दावा है, कि हंसिका इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकती हैं। वही एक्ट्रेस की शादी कहा होगी इसका भी खुलासा हो गया है। 
1665992007 hansika motwani pic1
आपको बता दे, ये शादी बड़ी ही लैविश होने वाली है, जिसके लिए जयपुर को चुना गया है। अबतक देखा गया है कि बॉलीवुड के बड़े- बड़े सेलिब्रिटीज राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग करते है, तो बस अब हंसिका का नाम भी उन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शुमार हो गया है। रिपोट्स का कहना है कि हंसिका मोटवानी का वेडिंग वेन्यू बुक हो गया है। 
1665992000 hansika motwani in long skirt photos 001
हंसिका राजस्थान के 450 साल पुराने एक मशहूर फॉर्ट एंड पैलेस में शादी रचाएंगी। इस फॉर्ट का नाम भी रेवेअल हो गया है। इस पैलेस का नाम मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस बताया जा रहा है। जो जयपुर के लग्जरी वेन्यू में से एक है। वही दूसरी ओर शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। 
1665991976 261775579 2259696404171205 1039163797741669119 n
लेकिन फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड है कि आखिर दूल्हा कौन है? ये तो साफ़ हो गया है कि शादी इस साल दिसंबर में होगी। लेकिन वेडिंग डेट और दूल्हे के नाम को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। लेकिन आपको ये ज़रूर बता दे, कि कहा जा रहा है कि हंसिका का दूल्हा किसी पॉलिटिशियन का बेटा है और वो एक बिजनेसमैन है। लेकिन फिलहाल हंसिका ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी बनाई हुई है। एक्ट्रेस की तरफ से अभी इस खबर को कंफर्म नहीं किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।