हंसिका की तरह मीडियम डॉट वाली साड़ी ले सकती हैं, इसकी खासियत ये है कि यह हर बॉडी शेप पर अच्छी लगती है
ऑल ओवर पोल्का डॉट साड़ी की जगह आप एक्ट्रेस की तरह कॉन्ट्रास्ट साड़ी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं
हंसिका ने एकाय बनारस की रॉयल ब्लू साड़ी के साथ केप वियर किया है, इस केप के कारण इस सिंपल साड़ी में भी एक्स फैक्टर जुड़ गया है
आप भी अलग दिखना चाहती हैं तो इस लुक को अपना सकती हैं स्टाइलिश ज्वेलरी से लुक में चार चांद जुड़ गए हैं
आप भी हंसिका की तरह लाइट पेस्टल शेड्स को अपने कलेक्शन का हिस्सा जरूर बनाएं,आप कॉटन, लेनिन, ऑर्गेंजा किसी भी फैब्रिक में यह पैटर्न चुन सकती हैं
अगर आप भी पार्टी लवर हैं और अक्सर फंक्शन का हिस्सा बनती रहती हैं तो हंसिका की इस कॉपर सीक्वेंस जाल साड़ी पैटर्न को अपनाना न भूलें
फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया की यह साड़ी आपको गॉर्जियस और ग्लैमरस लुक देगी, शानदार ज्वेलरी और मेकअप से आप अपने लुक को कंप्लीट करें
सिंपल और सोबर लुक के साथ ही स्टाइलिश अंदाज में दिखना चाहती हैं तो हंसिका का यह लुक परफेक्ट है
ब्रांड अविग्ना ऑफिशियल की सिंपल स्कैलप्ड सनशाइन येलो कलर की साड़ी के साथ हंसिका ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज वियर किया है, इस प्रकार की साड़ी आपको किसी भी फंक्शन या पार्टी में शानदार लुक देगी
साड़ी पहनकर भी अगर आप सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो हंसिका की यह कटवर्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है
इस खूबसूरत रेड साड़ी का अनोखा कटवर्क ही इसकी खासियत है, स्टाइलिश ब्लाउज के साथ आप इसे वियर करें। यकीन मानिए हर कोई आपकी तारीफ करेगा