Hansika Motwani Sarees: बहुत ही खूबसूरत है हंसिका मोटवानी का साड़ी कलेक्शन, स्टाइल है अनोखी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hansika Motwani Sarees: बहुत ही खूबसूरत है हंसिका मोटवानी का साड़ी कलेक्शन, स्टाइल है अनोखी

4521636465301952895030243929477809276632360n

हंसिका की तरह मीडियम डॉट वाली साड़ी ले सकती हैं, इसकी खासियत ये है कि यह हर बॉडी शेप पर अच्छी लगती है

45243525719733055697876612678477633203150282n

ऑल ओवर पोल्का डॉट साड़ी की जगह आप एक्ट्रेस की तरह कॉन्ट्रास्ट साड़ी ​अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं

43456581436121136657844071043402079002734211n

हंसिका ने एकाय बनारस की रॉयल ब्लू साड़ी के साथ केप वियर किया है, इस केप के कारण इस सिंपल साड़ी में भी एक्स फैक्टर जुड़ गया है

4343734913394508219204354001161788269693254n

आप भी अलग दिखना चाहती हैं तो इस लुक को अपना सकती हैं स्टाइलिश ज्वेलरी से लुक में चार चांद जुड़ गए हैं

433075827387120550707655708786291728483219n

आप भी हंसिका की तरह लाइट पेस्टल शेड्स को अपने कलेक्शन का हिस्सा जरूर बनाएं,आप कॉटन, लेनिन, ऑर्गेंजा किसी भी फैब्रिक में यह पैटर्न चुन सकती हैं

470682319184750787020123061884374553160751115n

अगर आप भी पार्टी लवर हैं और अक्सर फंक्शन का हिस्सा बनती रहती हैं तो हंसिका की इस कॉपर सीक्वेंस जाल साड़ी पैटर्न को अपनाना न भूलें

470599099184750789780123066509124987494425363n

फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया की यह साड़ी आपको गॉर्जियस और ग्लैमरस लुक देगी, शानदार ज्वेलरी और मेकअप से आप अपने लुक को कंप्लीट करें

402629489183974601790123061096866250924261011n

सिंपल और सोबर लुक के साथ ही स्टाइलिश अंदाज में दिखना चाहती हैं तो हंसिका का यह लुक परफेक्ट है

401373302183974601610123062505345742327423443n

ब्रांड अविग्ना ऑफिशियल की सिंपल स्कैलप्ड सनशाइन येलो कलर की साड़ी के साथ हंसिका ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज वियर किया है, इस प्रकार की साड़ी आपको किसी भी फंक्शन या पार्टी में शानदार लुक देगी

396723730183944118910123062794863867328630680n

साड़ी पहनकर भी अगर आप सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो हंसिका की यह कटवर्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है

397963023183944118940123064256804347883332769n

इस खूबसूरत रेड साड़ी का अनोखा कटवर्क ही इसकी खासियत है, स्टाइलिश ब्लाउज के साथ आप इसे वियर करें। यकीन मानिए हर कोई आपकी तारीफ करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।