क्यों Hansika Motwani की मां ने शादी मेंं दुल्हे Sohael Kathuriya की फैमली से मांगे 5 लाख रुपये? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों Hansika Motwani की मां ने शादी मेंं दुल्हे Sohael Kathuriya की फैमली से मांगे 5 लाख रुपये?

बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने सोहेल संग रॉयल वेडिंग की थी। वहीं हंसिका के शो ‘लव शादी ड्रामा’

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी अभिनय से लोगों को इंप्रेस कर चुकी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपने शो ‘लव शादी ड्रामा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस शो में हंसिका और सोहेल कथूरिया  की रॉयल वेडिंग फैंस को देखने को मिल रही है। हंसिका ने सोहेल संग दिसंबर 2022 में राजस्थान के जयपुर के मुंडोता किले और पैलेस में एक इंटीमेट वेडिंग की थी।
1679116807 327321391 916663539328186 5242207176183063417 n
हंसिका के शो ‘लव शादी ड्रामा’ का लेटेस्ट एपिसोड एक्ट्रेस और उनकी मां मोना मोटवानी को खबरों में ले आया है। ज्यादातर शादियों में लड़के वालें लड़कीवालों से पैसों की मांग करते नजर आते हैं लेकिन हंसिका की शादी में उनकी मां लड़केवालों से 5 लाख रुपये की डिमांड करती दिखाई दे रही है जिसने उन्हें चर्चा में ला दिया है।
1679116818 318112511 444467161230136 5055387306545176765 n
जी हां, शो ‘लव शादी ड्रामा’ के हालिया एपिसोड में हंसिका की शादी की रस्मों को बिना किसी रोक-टोक से पूरा होते देखा गया। मगर शादी की रस्मों के दौरान एक्ट्रेस की मां सोहेल के परिवार से नाराज थीं। मोना मोटवानी ने इस कदर दुल्हे की फैमली से खफा थी कि वो उनकी शिकायत करती भी नजर आईं। वहीं उन्होंने लड़कों के सामने अपनी डिमांड भी रखीं।
1679116998 98739139
हंसिका की मां कहती नजर आती हैं कि “मेरी एक रिक्वेस्ट है। कथूरिया वे लोग हैं जो बहुत देर से आते हैं और मोटवानी बहुत समय के पाबंद होते हैं। अगर आप आज देर से आए तो आपको हर मिनट की देरी के लिए मुझे 5 लाख रुपये देने होंगे। मैं ये रिक्वेस्ट इसलिए कर रही हूं क्योंकि अशुभ समय शाम 4:30 बजे से शाम 6 बजे के बीच है। इसलिए मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि क्या आप थोड़ा जल्दी आ सकते हैं।”
1679116846 319709359 669410628033159 1813049928402824333 n
वहीं, इन सबके बाद हंसिका बताती है कि मंडप पर सोहेल को दुल्हे के लुक में अपना इंतजार करता देख उन्हें कैसा फील हुआ था। एकट्रेस ने कहा कि वो एक बेहद प्यारा मोमेंट था और इस बात ने मुझे बहुत इम्प्रेस किया और मैं ऐसी था जैसे ‘मैं अपनी लाइफ के प्यार से शादी कर रहा हूं। वो सबसे बेस्ट फीलिंग थी। चीजें रियल हो रही थी, मैं शादी कर रही थी। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे समझाऊं। और ये कुछ बहुत अलग था और मैं रोने लगी थी।”
1679117015 327378121 548137600711057 5786259396525734161 n
गौरतलब है कि, हंसिका के पति सोहेल मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। वे हंसिका की इवेंट मैनेजमेंट फर्म के लिए एक डेजिग्नेटेड पार्टनर के रूप में भी काम करते हैं। सोहेल कथूरिया  एक एंटरप्रेन्योर हैं और एक टेक्सटाइल फर्म के भी मालिक हैं। जो साल 1985 से ग्लोबली कपड़ों को एक्सपोर्ट कर रही है। हंसिका मोटवानी अपने पति सोहेल की दूसरी वाइफ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।