Hansika Motwani Looks: शादी में संस्कारी बहू वाला चाहिए लुक, हंसिका मोटवानी से लें आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hansika Motwani Looks: शादी में संस्कारी बहू वाला चाहिए लुक, हंसिका मोटवानी से लें आइडिया

447616627184369857010123065732614160716988569n

किसी शादी में बिल्कुल ट्रेडिशनल स्टाइल लुक चाहिए तो हंसिका मोटवानी के लुक्स से आइडिया लिए जा सकते हैं, एक्ट्रेस से आउटफिट के अलावा ज्वेलरी डिजाइन की इंस्पिरेशन भी ले सकती हैं

466755444184679334430123066425128437308698863n

शादी में अगर आपको ऐसा आउटफिट कैरी करना है जो आपको रिच लुक दे, लेकिन हैवी न हो तो हंसिका मोटवानी के इस लहंगा डिजाइन से आइडिया लें

466003520184679334100123062490979054787936549n

एक्ट्रेस ने यलो और रेड का कॉम्बिनेशन क्रिएट किया ह,. लेस वर्क लहंगा दुपट्टे का साथ उन्होंने गोल्डन और पर्ल की जड़ाऊ ज्वेलरी पेयर की है

3187453094554715166647798976025063881886180n

शादी फंक्शन के लिए हंसिका मोटवानी का ये लुक एकदम परफेक्ट लगेगा

31820619133711012231574847721376957759122953n

ससुराल में किसी फैमिली की शादी में शामिल होना है तो एक्ट्रेस की तरह रेड कलर की लाइट वेट मिरर वर्क साड़ी बेहतरीन लुक देगी, साथ में स्टोन वाली ज्वेलरी पेयर करें

464932537184650333280123067019260896326579549n

हंसिका मोटवानी ने बनारसी सिल्क फैब्रिक की लेस वाले बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव वाले पिंक ब्लाउज से कंट्रास्ट क्रिएट किया है

464865559184650333580123062008073583046612353n 1

गोल्डन कलर की मीनाकारी ज्वेलरी में उनका लुक कमाल का लग रहा है, सिंपल हेयर स्टाइल के साथ बालों में गजरा लगाकर लुक को पूरा किया है

4075308073151992514719793647398686439961658n

साड़ी और लहंगा की बजाय शादी में सूट भी कैरी किया जा सकता है, हंसिका मोटवानी ने रेड कलर का सूट पहना है, जिसपर खूबसूरत एंब्रॉयडरी कई गई है

40736749114247789518044348309533256904043419n

एक्ट्रेस ने साथ में जरी से मैच करती हुई क्रिस्टल ज्वेलरी पेयर की है, दुपट्टे में भी हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क है

707528765119535863245152932911533013639023n

हंसिका मोटवानी ने रेड कलर का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट कैरी किया है, जिसपर मैचिंग एंब्रॉयडरी वर्क एलिगेंट लग रहा है

6934487824845797916346574426422980503947438n

साथ में उन्होंने लाइट वेट दुपट्टा पेयर किया है. लहंगा के अलावा इस तरह का हैवी लॉन्ग सूट भी काफी बढ़िया लुक देगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।