Hansika Motwani को बड़ा दिखाने के लिए मां ने लिया था इंजेक्शन का सहारा? सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hansika Motwani को बड़ा दिखाने के लिए मां ने लिया था इंजेक्शन का सहारा? सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द

साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपने नई

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हंसिका की शादी पर बनी सीरीज ‘लव शादी ड्रामा’ डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों पर खुलकर बात करती दिखाई दे  रही हैं। इसी कड़ी में हंसिका और उनकी मां ने सालों बाद अपने ऊपर लगे कुछ बेहद शॉकिंग आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है।
1676722392 328816112 640269281236975 1891549189002764985 n
हंसिका मोटवानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। साल 2001 में एकता कपूर के सीरियल ‘देश में निकला होगा चांद’ में नजर आई थीं। इसके बाद वे ‘शाका लका बूम बूम’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कई मशहूर सीरियल में नजर आईं। साल 2003 में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में हंसिका ने अहम रोल निभाया था।
1676722407 329311229 1368997297185745 8086434896156455562 n
बता दें कि कोई मिल गया के बाद हंसिका अचानक गायब हो गई थीं। फिर साल 2007 में हिमेश रेश्मिया की फिल्म ‘आप का सुरूर’ में हंसिका को देख लोग हैरान हो गए थे। इसके पीछे वजह हंसिका का अचानक बदला रूप था। इन 4 सालों में वो अचानक अपनी उम्र से ज्यादा जवान दिखने लगी थीं जिसे लेकर कई तरह की खबरें भी आने लगीं। 
1676722444 318112511 444467161230136 5055387306545176765 n
हंसिका के अचानक बड़े दिखने को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एक्ट्रेस की मां ने उन्हें उम्र से पहले मैच्योर दिखने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन  लगवाए थे। दरअसल, हंसिका मोटवानी की मां एक डॉक्टर हैं। उन्होंने अपनी बेटी को बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए उन्हें ग्रोथ हार्मोन के इंजेक्शन दिए हैं, ताकि वे अपनी उम्र से पहले ही बड़ी और मैच्योर दिखने लगे। 
1676722458 untitled project
अब इन आरोपों को लेकर सालों बाद हंसिका मोटवानी और उनकी मां ने ‘लव शादी ड्रामा’ शो के हालिया एपिसोड में खुलकर बात की। हंसिका ने कहा, ‘ये सब कुछ एक सेलिब्रिटी होने का जुर्माना है। जब मैं 21 साल की थी तब ऐसी बकवास बातें कही गईं थीं।’
1676722472 330184061 214624720957533 6148263106397133731 n
हंसिका ने आगे अपनी मां से बात करते हुए कहा, ‘आप जानती हैं कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं… अगर मैं इस तरह की बकवास को उस समय झेल सकती थी तो मैं इसे आज भी झेल सकती हूं। लोगों ने कहा था कि मेरी मां ने मुझे बड़ा दिखाने के लिए इंजेक्शन, हार्मोनल इंजेक्शन दिए हैं।’ हंसिका की बात पर आगे उनकी मां ने भी अपनी बात रखी।
1676722483 801207f8378cd1ca84915321f623fdff three four (1)
एक्ट्रेस की बात पर उनकी मां ने जवाब दिया कि ‘अगर यह वाकई सच होता तो मुझे टाटा, बिड़ला या किसी करोड़पति से ज्यादा अमीर होना चाहिए था और अगर इस बात में जरा सच्चाई होती भी तो भी मैं ये ही कहती कि मैंने अपनी बेटी को दिया है, तुम भी आओ, आ कर अपना हड्डी बड़ी करवाओ। जो लोग ऐसी बातें लिखते हैं उनके पास दिमाग नाम की चीज नहीं होती है क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।