Roger Federer की रिटायरमेंट पर हंसल मेहता ने किया मजेदार ट्वीट, यूजर्स बोले- इसी पल का इंतजार.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Roger Federer की रिटायरमेंट पर हंसल मेहता ने किया मजेदार ट्वीट, यूजर्स बोले- इसी पल का इंतजार..

मशहूर टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने हाल ही में अपने संन्यास का ऐलान किया है। जिसपर सभी बॉलीवुड

बॉलीवुड के जाने मानें
डायरेक्टर हंसल मेहता इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में हंसल
ने फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर ट्वीट किया था। इसके बाद ट्वीटर पर डायरेक्टर को
जमकर ट्रोल किया गया था। अब एक बार फिर हंसल ने ऐसा ट्वीट किया है कि सुर्खियों
में आ गए है। मशहूर टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने हाल ही में अपने संन्यास का ऐलान
किया है। जिसपर सभी बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए। हंसल ने
रोजरर को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसे देखकर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे
हैं।

Roger Federer retires from competitive tennis - The Hindu

गुरुवार को रोजर फेडरर ने अपने
रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की इसके बाद से उनके फैन्स इमोशनल हैं। इस बीच पूरी
दुनिया के लोग उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना
कपूर
, अनुष्का शर्मा, लारा दत्ता सहित कई लोगों ने रोजर के लिए सोशल
मीडिया पोस्ट किए हैं। इस बीच हंसल मेहता के ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा है।

1663392021 288882548 3245555185772961 1755495523022582554 n

दरअसल में हंसल
मेहता ने ट्वीटर पर रोजरर फेडरर के लिए एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, आपको मिस
करूंगा चैंपियन.
#RogerFederer। लेकिन मजे की बात
यह है कि अपने ट्वीट में हंसल मेहता ने रोजर फेडरर की जह अऱबाज खान का फोटो लगाया
है। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर लोगों ने डायरेक्टर की खिंचाई शुरु कर दी।

कुछ लोगों को
हंसल का ये मजाक पसंद आया तो वहीं, कुछ डायरेक्टर को इसके लिए जमकर ट्रेल कर रहे
हैं। लेकि हंसल ने अरबाज की फोटो क्यों शेयर की इसके पीछे की भी वजह बता देती हूं।
दरअसल में अरबाज और रोजर का लुक काफी हद तक एक-दुसरे से मिलता है। उनकी मिलती
शक्लों पर पहले भी कई मीम्स बनते रहे हैं। हंसल मेहता के इस ट्वीट पर कई कमेंट्स
हैं जो कन्फ्यूज हो रहे हैं।

jes9z3dhmIiIiIyEt8LBYLqwaJiIiIZIp9BomIiIhkjGGQiIiISMYYBomIiIhkjGGQiIiISMYYBomIiIhkjGGQiIiISMYYBomIiIhkjGGQiIiISMYYBomIiIhk7P8ByCehVKn7yrcAAAAASUVORK5CYII=

हंसल के इस ट्वीट
पर खूब रिस्पांस आ रहे हैं। किसी ने डायरेक्टर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा
कि, ये फेडरर की रिटायरमेंट का अबतक का बेस्ट ट्वीट है। वहीं, एक और यूजर ने लिखा
कि, उम्मीद है कि आप फेडरर की एक्टिंग को मिस नहीं करेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा
कि,
हंसल सर बस इसी
पल का इंतजार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।