Diljit Dosanjh की Sardaar Ji 3 के ट्रेलर में Hania Aamir की एंट्री से मचा बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diljit Dosanjh की Sardaar Ji 3 के ट्रेलर में Hania Aamir की एंट्री से मचा बवाल

भारत-पाक तनाव के बीच दिलजीत की फिल्म पर ट्रोलिंग शुरू

दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपने फैंस के बीच एक नई फिल्म लेकर आए हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की इस हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ की तीसरी किस्त का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा लेकिन इस बार फिल्म को लेकर तारीफ से ज्यादा विवादों में घिर गई है। इस विवाद की सबसे बड़ी वजह बनी हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, जो इस फिल्म में लीड रोल में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में जैसे ही हानिया आमिर की झलक देखने को मिली, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। फैंस दिलजीत दोसांझ से नाराज़ हो गए और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा।

gumlet.assettype

क्यों भड़के फैंस?

दरअसल, बीते कुछ महीनों में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तनाव देखने को मिला है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारतीय जनता में गुस्सा बढ़ गया और पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ आवाज़ें तेज़ हो गईं। वहीं 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों पर कार्रवाई की थी।

इन घटनाओं के बाद भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स का गुस्सा फूटा और उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग की। कई पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए। इसी बीच जब ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में हानिया आमिर की मौजूदगी दिखाई दी, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

gumlet.assettype

लोगों ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई यूज़र्स ने दिलजीत दोसांझ को ट्रोल किया। एक यूज़र ने लिखा –

“देश सबसे पहले आता है। दिलजीत को पाकिस्तानी को-स्टार्स के साथ इतना कंफर्टेबल देखकर निराशा हुई है।”

दूसरे ने लिखा –

“पहलगाम में हुए हमले के बाद दिलजीत से ऐसी उम्मीद नहीं थी। ये सीमा कहां है?”

एक और फैन ने ट्वीट किया –

“बायकॉट सरदार जी 3।”

तो किसी ने लिखा –

“सॉरी पाजी, हम ये फिल्म देखने नहीं जा रहे। हम अपने देश के खिलाफ नहीं जा सकते।”

gumlet.assettype

फिल्म की भारत में रिलीज पर लगी रोक

दिलजीत दोसांझ ने खुद भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। उन्होंने पंजाबी में पोस्ट कर लिखा –

“सरदार जी 3, 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज हो रही है।

स्टूडियो ने भी अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी –

“हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘सरदार जी 3’ विदेशों में 27 जून को रिलीज होगी। हालांकि भारत में इसकी रिलीज को अभी के लिए रोका गया है।”

इसके साथ ही स्टूडियो ने ये भी लिखा कि जल्द ही भारत में रिलीज को लेकर अपडेट दी जाएगी।

भारत में ट्रेलर भी ब्लॉक!

‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर भारत में यूट्यूब पर रिलीज नहीं किया गया है। जो लोग यूट्यूब पर ट्रेलर चलाने की कोशिश करते हैं, उन्हें ये मैसेज दिख रहा है –

“यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं है।”

हालांकि फिल्म का टीज़र और गाने भारत में अभी भी यूट्यूब पर मौजूद हैं, जिससे ये साफ है कि ट्रेलर को जानबूझकर भारत में ब्लॉक किया गया है, ताकि विवाद को और न बढ़ाया जाए।

फिल्म में कौन-कौन हैं पाकिस्तानी कलाकार?

‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर के अलावा कई और पाक कलाकार अहम किरदारों में हैं। इनमें शामिल हैं –

            •          नासिर चिन्योती

            •          डेनियल खावर

            •          सलीम अलबेला

इन सभी की मौजूदगी को लेकर विवाद और भी बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।