Hania Aamir Lehanga Pics: शाइनी लहंगा पहने खूब इतराईं हानिया आमिर, घूम-घूमकर दिए पोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hania Aamir Lehanga Pics: शाइनी लहंगा पहने खूब इतराईं हानिया आमिर, घूम-घूमकर दिए पोज

4724158858948156928605231693102869393483782n

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत में भी खूब चर्चा में रहती हैं, एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, अब उनका एक लेटेस्ट लुक सामने आया है जो वायरल हो रहा है

47254198810994555815042871247315742921142498n

पीकॉक ग्रीन कलर का शिमरी लहंगा पहन हानिया आमिर की शानदार तस्वीरें सामने आई हैं, इस लुक में एक्ट्रेस बला की हसीन दिख रही हैं

47243604120225842048576455139197641601198146n

हैवी वर्क वाले इस लहंगे को हानिया ने मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पेयर किया है, ये फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं

4724221961983093632166042465416675856796574n

अपने लुक को हानिया ने हरे रंग की चूड़ियों, गले में नेकलेस और मांग टीका के साथ पूरा किया है, इस आउटफिट के साथ उनका ये हेयरस्टाइल उनके लुक में चार चांद लगा रहा है

47247345421708912666613578255926871566133833n

इस ट्रेडिशनल लुक में हानिया ने जमकर फोटोशूट कराया है, हर तस्वीर में अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं

47249120619136017091302621548317389137373482n

एक्ट्रेस ने लहंगे में घूम-घूमकर फोटोज खिंचवाई हैं, एक फोटो में वे डांस करती भी नजर आ रही हैं

4726339916262637333008585600142025122042342n

एक फोटो में हानिया एक्ट्रेस माया अली के साथ दिखाई दीं, इस दौरान माया को गोल्डन कलर के आउटफिट में देखा गया जिसमें वे बेहद हसीन दिख रही थीं

47251079638178266551331751538483557844641149n

हानिया ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- ‘जैस्मीन ने पार्टी दी थी’ अब एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस भरपूर प्यार दे रहे हैं

472056687185009372830414836473809902778967152nPriyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक और बेटी संग खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था न्यू ईयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।