स्वीमिंग पूल में Hania Aamir कर बैठी ऐसी हरकत, तस्वीरें देख एक्ट्रेस पर फूटा पाकिस्तानी आवाम का गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वीमिंग पूल में Hania Aamir कर बैठी ऐसी हरकत, तस्वीरें देख एक्ट्रेस पर फूटा पाकिस्तानी आवाम का गुस्सा

पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हानिया आमिर की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं। इन फोटो में

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर की सादगी और खूबसूरती के चर्चे भारत में कम नहीं है। हानिया की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है जिन पर उनके चाहने वालों दिल खोलकर अपना प्यार लुटाते हैं। हालांकि इस बार एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गई हैं।
1679484222 336433294 688274066380698 4147365987750540176 n
हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जो उनकी स्वीमिंग पूल सेशन के दौरान की हैं। सामने आई तस्वीरों में पाक अदाकारा पूल में खिली धूप का मजा लेते हुए दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस की बेबाक खूबसूरती इन फोटो के जरिए साफ झलक रही हैं और उनके चेहरे की स्माइल हर किसी को अपना दीवाना बना रही है।

हालांकि जहां एक्ट्रेस के चाहने वालों को उनकी ये फोटोज काफी पसंद आ रही है। वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी है जिन्हें हानिया का यूं सरेआम स्वीमिंग पूल की तस्वीरों को इंटरनेट पर पोस्ट करना बिल्कुल रास नहीं आया है और वो इसे लेकर एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं जबिक एक्ट्रेस ने जो फोटोज शेयर की है उसमें उनका सिर्फ चेहरा नजर आ रहा है।
1679484247 337156676 1290916551769825 8591630875183028011 n
हानिया को उनकी इस पोस्ट को लेकर नेटिजन्स ने उन्हें अपना टारगेट बना लिया है और एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘बस ये देखने को ही रह गया था।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘अल्लाह से डरो थोड़ा।’ तो एक अन्य यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘महीर साद का जीना हराम करके खुद मजे से पूल सेशन को एन्जॉय कर रही हैं।’
1679484257 screenshot 1
1679484263 screenshot 2
1679484267 screenshot 4
1679484275 screenshot 5
1679484281 screenshot 3
बता दें कि हानिया आमिर पाकिस्तान की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं। सीरियल मेरे हमसफर के बाद से हानिया की पॉपुलैरिटी इंडिया में भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। हानिया, सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।