हैलोवीन 2019 : हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड हसीनाओं पर चढ़ा अजीबोगरीब ड्रेस पहनने का बुखार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हैलोवीन 2019 : हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड हसीनाओं पर चढ़ा अजीबोगरीब ड्रेस पहनने का बुखार

हर साल हॉलीवुड सेलिब्रिटीज जैसे कार्दशियन और जेनर क्लान से लेकर, हेदी क्लम तक हर कोई जो हैलोवीन

हैलोवीन का त्यौहार हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसे ऑलहेलोवेरी या ऑल सेंट्स ईव के रूप में भी जाना जाता है। यह प्राचीन सेल्टिक त्योहार के साथ शुरू हुआ था, जिसमे लोग अजीबोगरीब ड्रेसेस पहन कर भूत और बुरी आत्माओं को दूर करने के लिए अलाव जलाते है। 
1572596970 1
बाद में अमेरिकियों ने भी इस यूरोपीय परंपरा का पालन करना शुरू कर दिया। इस त्यौहार में लोग विभिन्न पात्रों के रूप में तैयार होने के बाद पैसे और भोजन लेने के लिए घर-घर जाते है। अब इस त्यहार में सेलिब्रिटीज भी जमकर तड़का लगाते है। 
1572597006 88
हर साल हॉलीवुड सेलिब्रिटीज जैसे कार्दशियन और जेनर क्लान से लेकर, हेदी क्लम तक हर कोई जो हैलोवीन के त्यौहार का जमकर लुत्फ़ लेते है। इस बार सोनम कपूर, सनी लियोन जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी हेलोवीन पर शानदार ड्रेसेस चुनी। आईये देखने है सेलिब्रिटीज ने कैसे मनाया हेलोवीन 
सोनम के आहूजा

1572597017 2
ज़ोया फैक्टर अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की और वो इस हेलोवीन पर अनारकली के रूप में तैयार हुई, जबकि उसके पति आनंद आहूजा ने मुगल-ए-आज़म से सलीम के रूप में नजर आये। ये ड्रेसेस डिजाइनर मसाबा गुप्ता द्वारा तैयार की गयी थी। 
सन्नी लियोन

1572597026 3
 इस हेलोवीन, सनी ने खुद को फ्रीडा काहलो के रूप में तैयार किया। लाल होंठ और बालों में फूलों के साथ सनी बिलकुल काहलो केअंदाज में नजर आयी। 
काइली जेनर
1572597034 4
काइली जेनर ने खुद को दो तरीकों से तैयार किया , एक में वो बिलकुल समुद्र की राजकुमारी एरियल के रूप में पूरे लाल बालों के साथ एक शैल ब्रैलेट और फिशटेल पहने नजर आयी। 
1572597042 5
वहीं अपने अगले लुक में काइली ने मशहूर एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की तरह ड्रेसअप किया। लंबे दस्ताने के साथ ज्वेलरी और बाल भी बिलकुल मर्लिन मुनरो की तरह बनाये गए है। 
किम कार्दशियन वेस्ट 

1572597049 6
 

1572597056 7

किम ने इस हेलोवीन के लिए लीगली ब्लोंड की एले वुड्स की ड्रेस को चुना। पिंक स्लिप ड्रेस में किम हमेशा की तरह आकिषेक नजर आयी।  
सियारा

1572597063 8
सिंगर सियारा भी अपने पति रसेल विल्सन के साथ ये हेलोवीन सेलिब्रेट किया। सियारा ने खुद को बियॉन्से की तरह ड्रेस अप किया और उनके पति ने जे जेड की ड्रेससिंग का चुनाव किया। 
निक्की मिनाज

1572597072 9
कॉमिक बुक के किरदार को अच्छी तरह से निभाते हुए, मिनाज ने जोकर फिल्म से हार्ले क्विन का ड्रेसिंग पहना और अपने बालों को दो अलग-अलग रंगों में रंगने से लेकर उसके दो अलग-अलग रंगों की फॉर्म-फिटिंग टी, चमकदार नीले शॉर्ट्स पहने। 
हेइडी क्लम

1572597079 10
हर साल हेलोवीन त्यौहार पर बाहर जाने के लिए मॉडल हेइडी क्लम ने खुद को ज़ोम्बी अवतार में ढाला और उनके इस अवतार को तैयार करने में करीब 8 घंटों का समय लगा। 
जेसिका बील

1572597085 11
रेट्रो अंदाज चुनते हुए जेसिका ने अपने पति जस्टिन टिम्बरलेक को अपना NSYNC डे के अंदाज में सजाया और खुद एक चमकदार मैटेलिक ब्लू जमसुईट में नजर आयी। 
ब्री लार्सन

1572597091 12
इस हैलोवीन पर खुद के लिए ब्रिटनी स्पीयर्स के लुक को चुना और वाइट शर्ट के साथ  काले रंग की स्कर्ट, ग्रे स्वेटर में नजर आयी।  
बेला हदीद

1572597099 13

सुपरमॉडल बेला हदीद ने अपने लुक से 90 के दशक की याद दिला दी और उन्होंने फ्लिंटस्टोन्स-प्रेरित बिकनी ड्रेस पहन कर इस बार का हेलोवीन मनाया। 
द बेकहम

1572597105 14
पूरा बेकहम परिवार इस हेलोवीन अलग अलग ड्रेसेस में नजर आया,  जिसमे सिंगर बिली एलिश, एरो, क्रिमिनल अवतार शामिल थे। 
कोले कार्दशियन 

1572597110 15
इस साल रियलिटी टेलीविजन स्टार ने इस बार फिल्म डाल्मेशियन की दुष्ट किरदार क्रूला की ड्रेस को चुना। तस्वीर में डाल्मेशियन पिल्लों के साथ उनकी बेटी भी इसी अंदाज में नजर आ रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।