Haldi Outfit Ideas: हल्दी-मेहंदी के फंक्शन में रॉयल लुक पाने के लिए एक्ट्रेस ईशा देओल के आउटफिट से लें आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Haldi Outfit Ideas: हल्दी-मेहंदी के फंक्शन में रॉयल लुक पाने के लिए एक्ट्रेस ईशा देओल के आउटफिट से लें आइडिया

4589947201570543787146795126908217083208929n

हल्दी फंक्शन में रॉयल लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस ईशा देओल की तरह शरारा सूट सेट वियर कर सकती हैं जो रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है

4587666688307941292291275041194979804954575n

एक्ट्रेस ने येलो कलर का शरारा सूट सेट और साथ में पिंक कलर का दुपट्टा स्टाइल किया है

459084339173015240442149343922551238050413n

इस तरह अक सूट आप बाजार से ले सकती है साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट ससेट दाम में मिल जाएगा, इस तरह के सूट के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी या चोकर सेट वियर कर सकती हैं

46275780614505518856115344882907199621810994n

रॉयल लक पाने के लिए आप इस तरह का शरारा सूट सेट का भी चुनाव कर सकती हैं

46254110128005937001246891593800708800107799n

इस तरह का सूट मेहंदी या फिर शादी में भी पहन सकती हैं और इस सूट के साथ हैवी ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं

4623713945511160807703996857523474441326684n

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप एक्ट्रेस की तरह ये पेस्टल कलर का प्लाजो और सूट सेट वियर कर सकती हैं

46233443321923212078100764665837048372181638n

ये आउटफिट रॉयल लुक पाने के लिए बेट्स हैं, वहीं इस आउटफिट को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं

46485672010767845771652597324777803014879190n

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह के पर्पल कलर के सूट का भी चुनाव कर सकती हैं जो आप मेहंदी में वियर कर सकती हैं

46488358085594254707930902622364030010625600n

इस तरह का आउटफिट aao दर्जी के पास से सिलवा सकती हैं साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन भी आपको ये आउटफिट डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।