बुलबुल, कला, लैला-मजनू और एनिमल जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जादू बखेरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं और दर्शकों द्वारा भी बेहद पसंद की जाती हैं।
तृप्ति के लुक्स की बात करें तो वे आए दिन एथेनिक आउटफिट्स को खूबसूरत हेयर स्टाइल्स के साथ कैरी करती नजर आती हैं।
आप भी फेस्टिवल सीजन के लिए बढ़िया हेयर स्टाइलिंग आइडियाज की तलाश में हैं, तो तृप्ति से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
आप भी एथेनिक आउटफिट को एलिवेट करने के लिए बढ़िया हेयर स्टाइल की तलाश में हैं। तो तृप्ति का ये सुपर स्टाइलिश लूज कर्ली वेव्स हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
तृप्ति डिमरी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत एथेनिक सूट को डायमंड इयररिंग्स के साथ कैरी किया है। जिसके साथ उन्होंने सटल मेकअप और बालों को सुपर ट्रेंडी हाई स्लीक हेयर बन में टाय किया है।
आजकल इस तरह के मैसी हाई स्लीक हेयर बन काफी ट्रेंडी और टाइमलेस हैं। आप भी फेस्टिवल्स में सिंपल हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं, तो तृप्ति की तरह ये सिंपल और जीरो एफर्ट्स हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
किसी भी खास पार्टी या इवेंट को पहले से ज्यादा खास बनाने के लिए एकदम खूबसूरत और स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो अपने मनपसंद एथेनिक आउटफिट के साथ तृप्ति का ये सुपर ट्रेंडी बन हेयर स्टाइल रियल फूलों के साथ एक्सेसराइज कर ट्राई कर सकती हैं।
इस लुक में तृप्ति ने बालों को सटल बन में टाय करके फ्रेश गुलाब के फूलों से सजाया है। आप भी फेस्टिवल्स पर तृप्ति का ये ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
फेस्टिवल सीजन में सभी खास इवेंट्स और पूजा फंक्शंस पर एथेनिक आउटफिट्स के साथ एकदम खूबसूरत और एफर्टलेस लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो तृप्ति का ये सिंपल और क्लासी सिल्की स्ट्रेट हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
इस लुक में तृप्ति डिमरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी तृप्ति का ये खूबसूरत लुक मिनटों में क्रिएट कर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
तृप्ति के इस लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत डिजाइनर साड़ी को सटल मेकअप और खूबसूरत ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। उन्होंने बालों को सुपर क्लासी लूज बन हेयर स्टाइल में टाय किया है। जो किसी भी साड़ी और एथेनिक वियर के साथ एकदम परफेक्ट लग सकता है।