Hairstyle For Wedding Function : वेडिंग फंक्शन में ट्राई करें ये 6 डैमेज फ्री हेयरस्टाइल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hairstyle for Wedding Function : वेडिंग फंक्शन में ट्राई करें ये 6 डैमेज फ्री हेयरस्टाइल्स

rakulpreet16976962923216832112399892134322047271

जब भी कहीं बाहर जाने की बात होती है, तो महिलाएं एक परफेक्ट लुक कैरी करना पसंद करती हैं। खासकर तब जब किसी वेडिंग या पार्टी में जाना है।

sreeleela14172068518334096769082785463944393990735

वेडिंग फंक्शन के लिए तैयार होते समय उन्हें सबसे ज्यादा चिंता बालों को लेकर होती है कि वह हेयरस्टाइल कैसा रखें।

saraalikhan9516272815722626150627497372858345204813 1

पोनीटेल हेयरस्टाइल

यह एक बेहद ही सिंपल हेयरस्टाइल है और अगर आप बिगनर हैं तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है।

rakulpreet16952161403196027085776571680322047271

पोनीटेल हेयरस्टाइल के लिए आप इसे हल्का सा पफ लुक देने की कोशिश करें। इसके लिए आप बैक कॉम्बिंग कर सकती हैं।

saraalikhan9516161564972532826736809655568345204813

हाफ अप एंड डाउन हेयरस्टाइल

आपने वेडिंग फंक्शन में चाहे साड़ी पहनी हो या सूट, उसके साथ अगर आप एक ईजी और क्विक हेयर स्टाइल की तलाश में हैं तो ऐसे में हाफ अप एंड डाउन हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

saraalikhan9516161564972532826736843124826345204813

इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब कर लें और मिडिल पार्टिंग कर लें। अब फ्रंट से दोनों साइड से थोड़े हेयर लें और पीछे ले जाएं। पीछे ले जाकर आप इन्हें पिनअप कर लें।

malaikaaroraofficial163620088627009712557440486761277111693

बन हेयरस्टाइल

अगर आपने वेडिंग फंक्शन में साड़ी को ड्रेप किया है और आप एक ईजी हेयरस्टाइल को भी बेहद एलीगेंट तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में बन हेयरस्टाइल यकीनन एक बेहतर ऑप्शन है।

malaikaaroraofficial163478855526891237681503613241277111693

बैक पफ लो पोनीटेल हेयरस्टाइल

अगर आप ईजी हेयरस्टाइल में भी एक स्मार्ट लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप बैक पफ लो पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं।

malaikaaroraofficial163325445026762547638825334141277111693

ओपन हेयर पिन हेयरस्टाइल

अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जिन्हें तरह-तरह के हेयरस्टाइल्स बनाने में समस्या होती है, लेकिन फिर भी आप फंक्शन में एक स्मार्ट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ओपन हेयर विद पिन लुक कैरी कर सकती हैं।

jiyaashankarofficial16894356513147536835118647667446731754

ट्विस्टेड हेयरस्टाइल

इन दिनों ट्विस्टेड हेयरस्टाइल लुक काफी पसंद किया जा रहा है। यह एक क्विक हेयरस्टाइल है, जो डेली लाइफ से लेकर पार्टी तक में काफी अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।