जब भी कहीं बाहर जाने की बात होती है, तो महिलाएं एक परफेक्ट लुक कैरी करना पसंद करती हैं। खासकर तब जब किसी वेडिंग या पार्टी में जाना है।
वेडिंग फंक्शन के लिए तैयार होते समय उन्हें सबसे ज्यादा चिंता बालों को लेकर होती है कि वह हेयरस्टाइल कैसा रखें।
पोनीटेल हेयरस्टाइल
यह एक बेहद ही सिंपल हेयरस्टाइल है और अगर आप बिगनर हैं तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है।
पोनीटेल हेयरस्टाइल के लिए आप इसे हल्का सा पफ लुक देने की कोशिश करें। इसके लिए आप बैक कॉम्बिंग कर सकती हैं।
हाफ अप एंड डाउन हेयरस्टाइल
आपने वेडिंग फंक्शन में चाहे साड़ी पहनी हो या सूट, उसके साथ अगर आप एक ईजी और क्विक हेयर स्टाइल की तलाश में हैं तो ऐसे में हाफ अप एंड डाउन हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब कर लें और मिडिल पार्टिंग कर लें। अब फ्रंट से दोनों साइड से थोड़े हेयर लें और पीछे ले जाएं। पीछे ले जाकर आप इन्हें पिनअप कर लें।
बन हेयरस्टाइल
अगर आपने वेडिंग फंक्शन में साड़ी को ड्रेप किया है और आप एक ईजी हेयरस्टाइल को भी बेहद एलीगेंट तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में बन हेयरस्टाइल यकीनन एक बेहतर ऑप्शन है।
बैक पफ लो पोनीटेल हेयरस्टाइल
अगर आप ईजी हेयरस्टाइल में भी एक स्मार्ट लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप बैक पफ लो पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं।
ओपन हेयर पिन हेयरस्टाइल
अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जिन्हें तरह-तरह के हेयरस्टाइल्स बनाने में समस्या होती है, लेकिन फिर भी आप फंक्शन में एक स्मार्ट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ओपन हेयर विद पिन लुक कैरी कर सकती हैं।
ट्विस्टेड हेयरस्टाइल
इन दिनों ट्विस्टेड हेयरस्टाइल लुक काफी पसंद किया जा रहा है। यह एक क्विक हेयरस्टाइल है, जो डेली लाइफ से लेकर पार्टी तक में काफी अच्छा लगता है।