गुवाहाटी पुलिस ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े एक विवादित मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने इस मामले में करीब 10 से ज्यादा लोगों को समन भेजा है। सभी को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। गुवाहाटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10 से ज्यादा लोगों को गुवाहाटी साइबर पुलिस स्टेशन में जाकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। पुलिस ने शो से जुड़े सभी व्यक्तियों को कुछ दिनों का समय दिया है ताकि वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जांच में सहयोग करें। गुवाहाटी पुलिस ने इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और इस मामले में सभी तथ्यों को खंगालने में जुट गई है।
असम CM बोले- गुवाहाटी में FIR कराई
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस मामले को लेकर राज्य में FIR की जानकारी दी थी। उन्होंने X पोस्ट में बताया था कि गुवाहाटी पुलिस ने आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अलाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नामक एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में FIR दर्ज की है।
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय को भेजा था समन
गुरुवार को महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना को दूसरी बार समन भेजा था। साइबर सेल ने समय को सोमवार, 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है।बुधवार को समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना इस वक्त अमेरिका में हैं और 17 मार्च को लौटेंगे। साथ ही उन्होंने समन का जवाब देने के लिए अधिक समय की मांग की है।
इससे पहले बुधवार को ही समय रैना ने अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद में सफाई दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दावा किया था कि उन्होंने अपने शो के सारे वीडियोज यूट्यूब से हटा दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था।