कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर गुत्थी ने दिए ऐसे पोज़, फोटो देख लोगों की छूटी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर गुत्थी ने दिए ऐसे पोज़, फोटो देख लोगों की छूटी हंसी

सुनील ग्रोवर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से फोटो शेयर की है। जिसमें वो गुत्थी के लुक में दिखाई

कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर लोगों को हंसाने में ज़रा भी पीछे नहीं रहते। सुनील ग्रोवर को पता है कि अपने फैंस को कैसे एंटरटेन किया जाता है। सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहते हैं। साथ ही एक से एक कॉमेडी वीडियो और फोटोज़ शेयर करते रहते हैं। इसी बीच अब उन्होंने सीधे कान्स फिल्म फेस्टिवल से फोटो शेयर की है, जिसमें वो गुत्थी के लुक में दिखाई दे रहें हैं। इस फोटो के देखकर उनके फैंस अपने फेवरेट कॉमेडियन और एक्टर को इस अंदाज में देख काफी लोटपोट हो रहें हैं।
1653215422 270105043 967217294225363 8473823448589526792 n
आपको बता दें, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर खड़े दिखाई दे रहें हैं। दरअसल, ये एक मॉर्फ इमेज है। इस फोटो में वो एक व्हाइट गाउन और दो चोटी में रेड कार्पेट पर पोज़ देते दिखाई दें रहें हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘फ्रेंच रिवेरा’। सुनील को इस फोटो में व्हाइट और पर्पल कलर के स्टाइलिश गाउन में प्रॉपर दो चोटी वाली गुत्थी को रेड कार्पेट पर देखकर हर कोई हैरान हो गया है।
1653215452 116426119 664962547438810 2997323074790608271 n
सुनील ग्रोवर की इस फोटो को कुछ इस तरह दिखाई दे रही है कि लग ही नहीं रहा कि फोटो के साथ छेड़छाड़ हुई है। सुनील ग्रोवर की इस फोटो पर उनके फैंस इस फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहें हैं। साथ में कई सेलेब्स भी सुनील की इस फोटो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहें हैं। तो वहीं हिना खान ने ढेर सारे हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा ‘सुनील’ लिखा है। रोनित रॉय ने भी कमेंट किया, “वाओ, यार तुमने तो मार ही डाला।” वहीं मॉनी रॉय ने भी कॉमेंट कर हंसने वाले इमोजी के साथ ‘लोल’ लिखा है। इसके अलावा कईं तमाम सेलेब्स अपने-अपने अंदाज़ में कॉमेट कर रहें हैं।
1653215492 109200948 349197973142829 7821774570615027218 n
साथ ही बता दें कि सुनील का ये गुत्थी वाला रोल कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से खूब फेमस हुआ था। इसके बाद तो इन्होंने डॉ मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी जैसे कईं तमाम कैरेक्टर्स से लोगों को एंटरटेन किया था। सुनील ग्रोवर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अभी फिल्मों और वेब सीरीज़ पर ही फोकस कर रहें हैं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल की बात करें तो वहां भारत के स्टार्स काफी धूम मचा रहें हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, मन्ना भाटिया और हिना खान जैसे कितने भारतीय एक्ट्रेर्स ने कान्स में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।