गुरु रंधावा पैन-इंडिया फिल्म ‘शाहकोट’ को लेकर पूरी तरह से तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरु रंधावा पैन-इंडिया फिल्म ‘शाहकोट’ को लेकर पूरी तरह से तैयार

image 8387003

 

गुरु रंधावा म्यूजिक की दुनिया में एक फेमस नाम हैं।सिंगर और म्यूजिक कंपोजर के रूप में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। सिन्गिंग में अपनी छाप छोड़ने के बाद रंधावा अब फिल्मों में एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं। रंधावा ने अपनी पैन इंडिया फिल्म ‘शाहकोट’ का ऐलान किया है। ‘शाहकोट’ का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें रंधावा बेहद अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

image 5146316

इस फिल्म में रंधावा की जोड़ी ईशा तलवार के साथ बनी है। राज बब्बर भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। यह फिल्म अगले साल 9 फरवरी को पंजाबी समेत हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘शाहकोट’ का निर्देशन राजीव ढींगरा ने किया है।

image 4237018

‘लव पंजाब’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले राजीव ढींगरा इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए बोर्ड पर आए हैं। ‘शाहकोट’ को लेकर उत्साहित राजीव ढींगरा ने कहा, ”हम एक ऐसी फिल्म बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो न केवल मनोरंजन करे, बल्कि वैश्विक स्तर पर दर्शकों को पसंद भी आए। यह एक ऐसी कहानी है, जो दिल से बात करती है। साथ ही प्यार बनाम कर्तव्य की शाश्वत दुविधा की खोज करती है।”’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।