Gurmeet-Debina ने किया DDLJ सीन को रिक्रिएट, चलती ट्रैन से एक दूसरे का हाथ पकड़ते आए नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gurmeet-Debina ने किया DDLJ सीन को रिक्रिएट, चलती ट्रैन से एक दूसरे का हाथ पकड़ते आए नजर

अपनी बेटियों के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाने गए गुरमीत और देबीना नो अपने बचपन के हर रोमांटिक

शादी के बाद और बच्चा होने के बाद ज्यादातर लोगों को अपने जीवन में अपने पार्टनर के लिए टाइम नहीं मिलता लेकिन अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने पार्टनर के साथ घूमने जाना काफी अच्छी बात है। तो वही अपनी पर्सनल लाइफ को समय देते हुए स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने कुछ ऐसा क्रिएट किया है जिसके बाद सब की आंखें दंग रह गई है।
1693802434 [image] 501943
दरअसल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ट्रेन सीन को भी रीक्रिएट किया है इसमें कपल ने अपना खुद का ट्विस्ट डालते हुए गुरमीत ने काजोल की भूमिका निभाई और देवीना ने शाहरुख खान की भूमिका निभाई। जब गुरमीत चलती ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़े तो देबीना ने अपना हाथ आगे बढ़ाया सामने आई इस वीडियो की फैंस जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं और कुछ नहीं उन्हें सिमरन और राज का नाम दे दिया है देबीना और गुरमीत की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है।
1693802445 screenshot 2
1693802452 screenshot 4
1693802460 screenshot 1
अपनी बेटियों के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाने गए गुरमीत और देबीना नो अपने बचपन के हर रोमांटिक सपने को फिर से जीने का फैसला किया है। यह सीन जो आज तक केवल फैंस की पुरानी यादों के लिए फेमस है इसको गुरमीत और देवीन ने फिर से बनाया है। फिल्म डीडीएलजे के सीन में शाहरुख खान चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही काजल की और अपना हाथ बढ़ाते हैं वीडियो में गुरमीत को प्लेटफार्म पर दौड़ते हुए देखा जाता है क्योंकि देबिना ट्रेन में चढ़ने के लिए और ट्रेन छूट न पाने के लिए गुरमीत की और अपना हाथ बढ़ती हुई दिखाई देती है।
1693802523 [image] 5412813
इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘डीडीएलजे मूवमेंट बना रही हूं’ फैंस को इन दोनों का अपने बचपन के सपनों को पूरा करना बहुत पसंद आ रहा है। कुछ ने इस वीडियों को बहुत पसंद किया और कहां कि वह एक साथ काफी प्यारी लग रहे हैं एक फैन ने कहा कि ट्रेन चल तो नहीं रही थी तो वहीं गुरमीत को ट्रेन पकड़ने की जल्दी क्यों थी। इसी की शादी कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट अपने पास के साथ शेयर करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।