हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ‘महाराणा’ में Gurmeet Choudhary निभायेंगे ‘महाराणा प्रताप’ का किरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ‘महाराणा’ में Gurmeet Choudhary निभायेंगे ‘महाराणा प्रताप’ का किरदार

डिज्नी प्लस हॉटस्टार महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा को महाराणा सीरीज में दिखाया जाएगा। इसका ऐलान हो गया

इतिहास के शूरवीरों की जिंदगी के अनदेखे पन्ने और अनसुनी कहानियां को जानने के लिए हमेशा से ही लोग काफी उत्सुक रहते हैं। इसी कड़ी अब डिज्नी+ हॉटस्टार ने अपनी नई अपनी स्पेशल सीरीज ‘महाराणा’ का ऐलान किया है जिसमें राजपूताना की शान रहे महाराणा प्रताप की कहानी दिखाई जाएगी। ये कहानी है इतिहास के पन्नोंा के एक ऐसे वीर योद्धा की, जो पीढ़ियों को उनके किले को बरकरार रखने के लिए प्रेरित करती है।
1676459587 gurmeet choudhary the wife
डिज्नी प्लस हॉटस्टापर  ने आज अपनी स्पेकशल सीरीज ‘महाराणा’ का पोस्टजर जारी किया। महाराणा प्रताप भगवान शिव के अनन्या भक्ती थे और एकमात्र ऐसे योद्धा हैं, जिनकी लचीलता और सैन्यर शक्ति ने उन्हेंव समूचे भारत का एक लोक नायक बना दिया। त्रिमिटिक प्रोडक्शधन प्राइवेट लिमिटेड और शोरनर और पीरियड ड्रामा के महारथी ‘नितिन चंद्रकांत देसाई’  द्वारा निर्मित हॉटस्टायर स्पे।शल्सा ‘महाराणा’  को जल्दड ही डिज़्बनी+हॉटस्टाार  पर लॉन्चर किया जायेगा। 
बता दें कि पीरियड ड्रामा सीरीज ‘महाराणा’ में टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता गुरमीत चौधरी  महाराणा प्रताप का किरदार निभाते नजर आयेंगे और प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऋद्धिमा पंडित महारानी अजबदे के रोल में दिखाई देंगी। इनके अलावा अश्विनी भावे, सुरेन्द्रह पाल, दानिश भट, पृथ्वीश हट्टे, महेश काले, सुबोध भावे, माधव देवचक्केा, समीर धर्माधिकारी जैसे मशहूर कलाकार अन्य  अहम किरदारों में दिखाई देंगे।
1676459109 309283875 1158907248088842 3139860886019666001 n
अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए एक्टर गुरमीत चौधरी ने कहा, ‘’एक ऐसे प्रोजेक्ट‍ पर काम करना सम्माुन की बात है, जो भारत की जड़ों से जुड़ा हुआ है। महाराणा प्रताप को उनके साहस और बहादुरी के लिये जाना जाता है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनकी जिंदगी के बारे में और अधिक जानने का मौका मिला। महाराणा प्रताप जैसे दमदार किरदार को निभाना भी अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण काम है। मैं डिज़्पनी+ हॉटस्टादर और नितिन देसाई का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस प्रोजेक्टण में काम करने का मौका दिया।”

वहीं, ऋद्धिमा पंडित ने अपनी आगामी सीरीज को लेकर कहा, ‘’महाराणा जैसी एक स्क्रिप्‍ट और विजन का हिस्साक बनकर मुझे खुशी हो रही है। महारानी अजबदे के दमदार और मजबूत किरदार को निभाना असलियत में अपने-आप में एक चुनौती है। हमारी इंडस्ट्री के बेहतरीन लोगों जैसे कि नितिन देसाई के साथ इतने बड़े प्रोजेक्टअ पर काम करना और एक सबसे बड़े ओटीटी प्ले टफॉर्म डिज़् नी+हॉटस्टाटर के लिये काम करना एक सपने के सच होने जैसा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।