Gulshan Devaiah ने Vijay-Tamannah के रिलेशनशिप को लेकर कह दी ये बात, कहा- 'कुछ तो है...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gulshan Devaiah ने Vijay-Tamannah के रिलेशनशिप को लेकर कह दी ये बात, कहा- ‘कुछ तो है…’

बॉलीवुड में इन दिनों एक कपल के डेटिंग की खबरे जमकर तूल पकड़ता हुआ दिख रहा हैं। दरअसल

बॉलीवुड में इन दिनों एक कपल के डेटिंग की खबरे जमकर तूल पकड़ता हुआ दिख रहा हैं। दरअसल ये कपल कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हैं। जहां आए दिन ये कपल चोरी-चुपके मीडिया के कैमरे में कैप्चर होते रहते हैं। हालांकि दोनों ही अपने इस रिश्तें पर चुप्पी साधते हुए भी नजर आते हैं। ऐसे में फैंस बेसब्री से अब यह जानना चाहते है की आखिर इन दोनों के बीच चल क्या रहा हैं। ऐसे में अब इन दोनों ने तो नहीं लेकिन हां एक शख्स ने जरूर ही इन दोनों के रिश्तें को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया हैं। 
1684825757 tamannaah bhatia vijay varma
दरअसल इंडस्ट्री के दमदार एक्टर कहे जाने वाले गुलशन देवैया ने दोनों के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है। जी हां गुलशन ने दोनों के रिश्तें को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है  जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया हैं। बता दें कि गुलशन देवैया और विजय वर्मा एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में अपने एक हालिया इंटरव्यू में गुलशन से जब इन दोनों के रिश्तें के बारे में पूछा गया तो, गुलशन यह कहते दिखे की “मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है। 
1684825769 344811532 266938635775503 6037291204987360501 n
मैं आज तक तमन्ना से नहीं मिला हूं। मैंने तो केवल मीडिया रिपोर्ट्स और उन दोनों की साथ में फोटो देखीं, जिसके बाद मैंने विजय को छेड़ना शुरू कर दिया। लेकिन मेरे कन्फर्म करने की बजाय उनके लुक्स को देखकर लगता है कि कुछ तो है। उनका चेहरा कुछ कहता है। कुछ तो है, क्या है ये सही तरह से पता नहीं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि दोनों के बीच अच्छी केमेस्ट्री है। मुझे लगता है कि उसका कुछ मतलब है।” 
1684825783 tamanah1612023m1
बता दें कि ‘दहाड़’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर गुलशन देवैया विजय वर्मा को छेड़ते हुए भी नजर आए थे। गुलशन ने विजय को चिढ़ाने के लिए तमन्ना भाटिया को लेकर एक जॉक किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। 
1684825808 tamannaah bhatia and vijay varma 1673834426602 1673834426843 1673834426843
बता दे की काफी समय से मीडिया में यह खबर सामने आ रही यही की विजय और तमन्ना एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।