हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चैलेंज सामने आया था जिसमे यूजर्स 20 पहले के लुक के साथ अपना वर्तमान लुक शेयर कर रहे थे। अभिनेत्री गुल पनाग ने भी अब एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है।
मालदीव से हाल ही में परिजनों के साथ छुट्टियां बिताकर आईं अभिनेत्री गुल पनाग ने अपनी 20 साल पहले की वहां की खूबसूरत तस्वीर को शेयर किया, जिसे सोशल मीडिया यूजर काफी पसंद कर रहे हैं।
गुल ने 1999 की एक पुरानी तस्वीर को साझा किया, इसमें वह उसी स्विम सूट पहने दिखाई दे रही हैं, जिसे उन्होंने अपने हालिया छुट्टियों के दौरान पहना था। गूल ने साथ में दोनों को मिलाकर तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ‘तब और अब। 20 साल बाद मालदीव में वापसी।’
इन तस्वीरों में गुन पनाग ने स्विमसूट पहन रखा है और दोनों तस्वीरें एक जैसी हैं, लेकिन एक फोटो 20 साल पुरानी है। खास बात ये है कि दोनों फोटो में गुन पनाग काफी फिट और बोल्ड नजर आ रही हैं। तस्वीर में दिख रहा है कि गुन बनाग में 20 साल बाद भी कोई खास अंतर नहीं आया है और वो आज भी फिट नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने भी तस्वीर को देखकर कमेंट किया है। वीजे मारिया गोरेट्टी ने लिखा, ‘शानदार, बेहद सुंदर।’ अभिनेता अयुष्मान खुराना ने दिल के इमोजी कमेंट में बनाए। अभिनेत्रि रसिका दुग्गल ने उन्हें ‘प्रेरणा’ करार दिया।
एक यूजर ने लिखा, ‘आप की उम्र तब से नहीं बढ़ी।’ गुल पनाग हाल ही में ही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘द फेमिली मैन’ में दिखाई दी थीं। इस वेब सीरीज में गुल पनाग एंटी टेररिस्ट आर्गेनाईजेशन की ऑफिस के किरदार में नजर आ रही है ।