अभिनेता शाहरुख़ खान के घर मन्नत में आए सऊदी अरब से मेहमान, शाहरुख खान ने की मेहमानवाज़ी, - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभिनेता शाहरुख़ खान के घर मन्नत में आए सऊदी अरब से मेहमान, शाहरुख खान ने की मेहमानवाज़ी,

शनिवार को शाहरुख़ खान के घर मन्नत में सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल के चैयरमेन मुहम्मद

शनिवार को शाहरुख़ खान के घर मन्नत में सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल के चैयरमेन मुहम्मद अल तुर्की ने शिरकत की।  शाहरुख़ खान ने उनकी मेहमान नवाज़ी की। अपनी और शाहरुख़ खान की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए मुहम्मद अल तुर्की ने लिखा ” “Ramadan Greetings from India with my brother @iamsrk “।  उन्होंने मन्नत की लोकेशन भी इंस्टाग्राम पर टैग की थी। 
1648978288 untitled
इसके आलावा सऊदी अरब के कल्चर मिनिस्टर बदर बिन फरहान अलसऊद ने भी शाहरुख़ के साथ तस्वीर शेयर की। शाहरुख़ के अलावा बॉलीवुड के कई सुपरस्टार भी सऊदी के कल्चर मिनिस्टर से मिले।  सलमान खान , अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने भी बदर बिन फरहान अलसऊद से मुलकात की।  हालाँकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की बाकि स्टार्स की ये मीटिंग शाहरुख के घर मन्नत में हुई या कही और।  
1648978517 untitled(1)
बदर बिन फरहान अलसऊद और मुहम्मद अल तुर्की से मुलाक़ात के दौरान शाहरुख़ खान ने सफ़ेद टी शर्ट और डेनिम पहनी हुई थी।  वही सैफ अली खान ने बदर बिन फरहान अलसऊद से मुलाक़ात के दौरान पिंक शर्ट और डेनिम पहनी थी। 
1648978539 stream (1)
अक्षय कुमार और सलमान खान ने बदर बिन फरहान अलसऊद से मुलाक़ात एक साथ की, दोनों तस्वीरो में एक साथ नज़र आ रहे है।  सलमान खान एक तरफ जहाँ बदर बिन फरहान अलसऊद से हाथ मिलते हुए दिख रहे है तो वही अक्षय कुमार भी वही पर खड़े हुए है। 
1648978556 stream (4)
शाहरुख़ खान अभी अभी अपनी ” पठान ” फिल्म की शूटिंग ख़तम करके स्पेन से इंडिया लौटे है।  आपको बता दे शाहरुख़ की अगली फिल्म  पठान है जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। 
1648978608 shah rukh khan pathaan look shahrukh khan shared the
सैफ अली खान भी विक्रम विधा से बॉक्स ऑफिस पर छाने वाले है , इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन भी नज़र आएंगे। उसके अलावा कई अभिनेताओं से सजी फिल्म आदि पुरुष में भी सैफ, कृति सेनोन और साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ नज़र आने वाले है। अक्षय कुमार की नयी फिल्म बच्चन पांडेय भी रिलीज़ हो चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।