Guess Who: इस फेमस एक्ट्रेस की सक्सेस स्टोरी में Ekta Kapoor का बड़ा योगदान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Guess Who: इस फेमस एक्ट्रेस की सक्सेस स्टोरी में Ekta Kapoor का बड़ा योगदान

एकता कपूर की मदद से क्रिस्टल डिसूजा ने पाया सफलता का मुकाम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक्स से फैंस को इतना दीवाना बना दिया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते। इन दिनों एक्ट्रेस ने फिल्म और ओटीटी इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। हाल ही में वह फरदीन खान के साथ ‘विस्फोट’ में नजर आई थीं। अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी जर्नी शेयर कर रही हैं और बता रही हैं कि फिल्मों पर फोकस करने के लिए उन्होंने टेलीविजन से ब्रेक लिया था।

krystledsouza16851695493111750173952220729190462765

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक्स से फैंस को इस कदर दीवाना बनाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

krystledsouza16999584243235808250480614765190462765

इन दिनों एक्ट्रेस ने फिल्म और ओटीटी इंडस्ट्री में कदम रख लिया है। हाल ही में वह फरदीन खान के साथ ‘विस्फोट’ में नजर आईं।

krystledsouza17257818563452430900565838248190462765

अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी जर्नी शेयर करते हुए बता रही हैं कि फिल्मों पर ध्यान देने के लिए उन्होंने टेलीविजन से ब्रेक लिया था।

krystledsouza17293224463482131519525856012190462765

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री में से एक क्रिस्टल डिसूजा भले ही काफी सालों से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन आए दिन अपनी खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं।

krystledsouza16720338023001559541480546320190462765

एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान ये भी बताया था कि उनकी सक्सेस के पीछे निर्माता एकता कपूर का बहुत बड़ा हाथ है।

krystledsouza17099651533319750776484361688190462765

क्रिस्टल ने मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान बताया था कि वो एकता कपूर को सड़कों पर मिली थीं। उन्होंने कहा ना मेरे पास काम था और ना ही करियर का अता-पता था।

krystledsouza17282827293473409744441252360190462765

ऐसे में एकता कपूर को जब एक्ट्रेस दिखीं तो उन्होंने उन्हें काम ऑफर किया और पूछा क्या आपको एक्ट्रेस बनना है। तो इसका जवाब देते हुए क्रिस्टल ने हां बोला क्योंकि उस वक्त एक्ट्रेस को पैसों की जरूरत थी।

krystledsouza17284626073474918670563329949190462765

एक्ट्रेस क्रिस्टल की लाइफ में उस समय पैसे मायने रखते थे। फिर क्रिस्टल ने खुद एकता कपूर से सवाल किया की क्या वह उन्हें इस काम के पैसे दे पाएंगी।

krystledsouza17304709803491766123058341037190462765

बता दें कि एकता की मदद से क्रिस्टल ने टीवी में डेब्यू किया और लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।